25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमाणु बम बनाने में काम आने वाले यूरेनियम के साथ दो विदेशी के साथ नौ लोग धराए, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

पटना में यूरेनियम जैसा दिखने वाले पदार्थ के साथ दो नेपाली समेत नौ लोगों को एटीएस व पत्रकार नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित ओल्ड बाइपास के पास से हुई है. आरोपित यूरेनियम के नाम पर किसी शख्स से ठगी करने की तैयारी में जुटे थे.

पटना में यूरेनियम जैसा दिखने वाले पदार्थ के साथ दो नेपाली समेत नौ लोगों को एटीएस व पत्रकार नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित ओल्ड बाइपास के पास से हुई है. आरोपित यूरेनियम के नाम पर किसी शख्स से ठगी करने की तैयारी में जुटे थे. इससे पहले एटीएस की टीम स्थानीय थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और छापेमारी कर क्रेटा कार में बैठे नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार लोगों में दो नेपाली शामिल

गिरफ्तार आरोपितों में यूपी के वाराणसी के मरुआडीह थाना क्षेत्र के 52 वर्षीय संतलाल भारती, पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय अरुण कुमार , 33 वर्षीय रामाशंकर ठाकुर व 31 वर्षीय अनुज कुमार, पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के 33 वर्षीय विवेक कुमार पटेल, नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के 33 वर्षीय रंजन कुमार, नेपाल के वाड़ा जिले के भवानीपुर थाना निवासी 45 वर्षीय विश्वनाथ यादव, नेपाल के सरलाही जिले के बरहतवा थाना निवासी 43 वर्षीय बैजुलाल दास, पूर्वी चंपारण के चिड़ैया थाना निवासी 51 वर्षीय राम बाबू सिंह शामिल हैं.

दो लेदर के बैग पर लिखा है यूरेनियम ग्रैड

गिरफ्तार नौ आरोपितों के पास जो दो लेदर बैग मिले हैं, जिनमें यूरेनियम जैसा धातु भरा हुआ है. काले रंग के लेदर बैग पर यूरेनियम ग्रैड लिखा है. मैन्युफैक्चर डेट 03.06.2017, एक्सपायरी डेट 28.10.2024, वजन-900 ग्राम, क्वालिटी-गुड, लेदर पैकिंग, मेड इन यूएसए (आरएमआइ) लिखा है. जब पुलिस ने इसमें से धातु को निकाला, तो देखा कि वह यूरेनियम जैसा दिख रहा है. शुरू में तो पुलिस भी दंग हो गयी कि इतनी भारी मात्रा में यूरेनियम इन सभी के पास कैसे है, लेकिन पुलिस की मानें तो यह यूरेनियम जैसा दिखने वाले धातु है और यूरेनियम के नाम पर ठगी किया जाता है.

कई दिनों से पटना में अलग-अलग जगह ले रखा था कमरा

सूत्रों के अनुसार एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से इन सभी की गिरफ्तारी के लिए सूचना जुटा रही थी. पटना में ये पिछले कई दिनों से ठहरे हुए थे और किसी से डील की बात चल रही थी. गिरोह के सभी सदस्य अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कमरा लेकर रह रहे थे. जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है, वह भी पटना के ही एक शख्स की है और नयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें