बिहार: 2000 का नोट लपेट सड़क पर निकला उर्फी जावेद का फैन, जानें फिर क्या हुआ

‍Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में अपने आप को ऊर्फी जावेद का फैन बताने वाला B.Ed का छात्र बृजेश एक बार फिर अजीबोगरीब कपड़े की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. बीते दिनों अखबार के कॉस्ट्यूम में भागलपुर की सड़कों पर नाचते बृजेश का वीडियो वायरल हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 4:58 PM
an image

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में अपने आप को ऊर्फी जावेद का फैन बताने वाला B.Ed का छात्र बृजेश एक बार फिर अजीबोगरीब कपड़े की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. बीते दिनों अखबार के कॉस्ट्यूम में भागलपुर की सड़कों पर नाचते बृजेश का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक बार इसने अलग कारनामा कर दिया है. इस बार बृजेश 2000 के प्रिंट गुलाबी नोट का ड्रेस पहनकर सड़क पर निकल गया. उसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

सेल्फी लेने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

वहीं, उर्फी जावेद के फैन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बृजेश के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. बृजेश ने बताया कि उसे उर्फी जावेद के कपड़े बहुत पसंद आते हैं, और उससे मिलने का भी शौक है. वह खुद से कॉस्टयूम डिजाइन करता है. इस तरह के कपड़े देखकर लोग क्या कहते हैं, बृजेश को इसकी परवाह ही नहीं है, शहर के युवा भी बृजेश को अजीबोगरीब कपड़े में देखकर समर्थन करते दिखे.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बाद प्रदीप पांडे की फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज, जानें कब देखें सकेंगे आप
मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाना बृजेश का लक्ष्य

बृजेश ने बताया कि 2000 के नोट अब देश भर में बंद हो चुके है. जिसको लेकर उसने इस तरह के कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया है. अपने कपड़ों की वजह से बृजेश अब काफी फेमश हो चुका है. इसने जानकारी दी कि वह लगभग एक साल से उर्फी जावेद को फॉलो कर रहा है. वह मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहता है. वह भविष्य में उर्फी जावेद से मुलाकात भी करना चाहता है. कई लोग उसपर हसंते भी है. लेकिन, इसे उस बात की परवाह नहीं है. इसे अपनी आइडियल उर्फी जावेद से मुलाकात करनी है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: बिजली की हाईटेंशन तार को छूने 100 फीट ऊंचे पोल पर चढ़ा युवक, जानें फिर क्या हुआ?

Exit mobile version