23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश पहुंचा पटना, इस दिन बीपी मंडल स्टेडियम में होगा प्रार्थना सभा

bihar News: शरद यादव की बेटी सुभाषिणी और बेटे शांतनु अस्थि कलश लेकर बिहार आए हैं. अस्थि कलश के मधेपुरा पहुंचने के बाद 6 फरवरी को इसे बीपी मंडल स्टेडियम में रखा जाएगा. इसके बाद यहां पर प्रार्थना सभा होगा.

पटना. समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश आज पटना पहुंच गया है. जैसे ही अस्थि कलश पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा, हजारों की संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने ‘शरद यादव अमर रहे’ और ‘मंडल मसीहा अमर रहे’ के नारे लगाए. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बेटे शांतनु कुमार ने बताया कि पिताजी की अंतिम इच्छा थी कि उनका अस्थि कलश उनके कर्मभूमि मधेपुरा तक ले जाया जाए. इसीलिए हम लोग उनके अस्थि कलश को लेकर यहां पर आए हैं. 6 फरवरी को पटना से यह अस्थि कलश मधेपुरा पहुंचेगा. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मंत्री आलोक मेहता, श्याम रजक और जयप्रकाश नारायण यादव सहित राजद के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

6 फरवरी को मधेपुरा में होगा प्रार्थना सभा

शरद यादव की बेटी सुभाषिणी और बेटे शांतनु अस्थि कलश लेकर बिहार आए हैं. अस्थि कलश के मधेपुरा पहुंचने के बाद 6 फरवरी को इसे बीपी मंडल स्टेडियम में रखा जाएगा. इसके बाद यहां पर प्रार्थना सभा होगा. प्रार्थना सभा को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सम्बोधित करेंगे. अस्थि कलश को पटना से मधेपुरा ले जाने के दौरान कई स्थानों पर रखा जाएगा. जहां पर शरद यादव के प्रशंसकों के द्वारा उस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा. वहीं इस अस्थि कलश यात्रा में पार्टी के उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, अलख निरंजन उर्फ बीनु यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई अन्य नेता साथ रहेंगे.

Also Read: किशनगंज में नीतीश कुमार बोले- जीविका दीदी समाज सुधार के लिए करें काम, बढ़ाएंगे आपकी आमदनी
लालू परिवार ने हमारी मदद की: शांतनु यादव

शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने कहा कि पिताजी की इच्छा पूरी करने के लिए हमलोग कलश लेकर यहां आए हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने इसमें हमारा सहयोग किया है. खासकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को हम धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने हमारे पिताजी की अंतिम इच्छा पूरा करने में हमारी मदद की है. वहीं उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने कहा हम लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ-साथ पूरे पार्टी को धन्यवाद देते हैं कि उनका अस्थि कलश मधेपुरा तक पहुंचेगा. पार्टी के सभी नेताओं ने हमारा सहयोग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें