Bihar Weather alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर, बिहार के चार श्रमिकों की मौत
Bihar Weather alert: मृतकों में बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेलवा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र धीरज कुमार 25, नुरआलम का पुत्र इम्तियाज आलम 20, शंभु राम का पुत्र कारी कुमार 19 व सुभानी मिया का पुत्र जुमराती अंसारी 22 वर्ष शामिल है.
Bihar Weather alert: पश्चिमी चंपारण. साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के रहने वाले चार मजदूरों की मौत उत्तराखंड के नैनिताल के कोश्या लेख में पहाड़ का मलबा एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट पर गिरने से हो गयी. घटना सोमवार की है. बताया जाता है कि सभी मजदूरों की मौत भूस्खलन की चपेट में आने से हो गयी है.
मृतकों में बेलवा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र धीरज कुमार 25, नुरआलम का पुत्र इम्तियाज आलम 20, शंभु राम का पुत्र कारी कुमार 19 व सुभानी मिया का पुत्र जुमराती अंसारी 22 वर्ष शामिल है. बताया जाता है कि सभी मजदूर नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाने के कोश्या लेख के एक रिसॉर्ट के निर्माण में काम करते थे.
अचानक भूस्खलन होने के कारण सभी मजदूर मलबे में दब गये और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने शव को सरकार द्वारा उनके घर तक पहुंचाने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि उनके घर की माली हालत ठीक नहीं है. जिससे वे शव को घर ला सके.
दो दिनों में 47 लोगों की मौत, कई पर्यटक फंसे
देहरादून. उत्तराखंड मूसलाधार बारिश से बेहाल है. राज्य में मंगलवार को 42 और लोगों की मौत हो गयी. इस तरह दो दिन में कुल 47 लोगों की जान चली गयी. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. चारधाम यात्रा के लिए आये 100 से अधिक पर्यटक गढ़वाल के चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों में विभिन्न स्थानों पर फंसे हैं.
हालांकि, सबसे ज्यादा कुमाऊं क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जहां कई घर व होटल जमींदोज हो गये हैं. मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल का राज्य के शेष हिस्सों से संपर्क टूट गया है. एनडीआरएफ के साथ भारतीय वायुसेना की टीम बचाव अभियान में जुटी है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha