बिहार के सीतामढ़ी से उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं एक भारतीय युवक के साथ गिरफ्तार…

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन ने मंगलवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला रेणो व ओगुलिजन और एक युवक अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों महिलायें उज्बेक की रहने वाली है. इनके पास से उज्बेकिस्तान सरकार की ओर से जारी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 6:44 PM

सीतामढ़ी. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन सोनबरसा बीओपी के जवानों ने मंगलवार की रात गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 323/25 के पास से उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं के साथ भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. विशेष पूछताछ में दोनों महिलाओं ने अपना नाम  रेणो उम्र 24 वर्ष एवं ओगुलिजन उम्र 23 वर्ष बताया है. भारतीय युवक की पहचान सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव निवासी टेकनारायण शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रुप में की गयी है.

एसएसबी 51वीं बटालियन के कमांडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों महिलाओं के पास से पासपोर्ट बरामद हुआ है.  वह उज्बेकिस्तानी सरकार द्वारा जारी किया गया है. दोनों महिलाओं का संबंध भारत और नेपाल दोनों देश में रहनेवाले लोगों से है. इस मामला से नजदीकी सभी सहायक एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है. एसएसबी द्वारा पूछताछ और कागजी कार्रवाई के पश्चात सोनबरसा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.

कमांडेंट ने बताया कि दोनों महिलाएं व  युवक भारत से नेपाल जा रहे थे. ड्यूटी पार्टी ने दोनों महिलाअों को देखा, तो वे उन्हें तीसरे देश की नागरिक जैसा प्रतीत हुई.  उनकी चाल ढाल भी संदिग्ध थी. ड्यूटी पार्टी के कमांडर ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की थी.  युवक सीतामढ़ी का ही रहनेवाला था. मालूम हो कि भारत-नेपाल सीमा के इस मार्ग से तीसरे देश के नागरिकों को आने जाने के लिए अनुमति नहीं है.

Next Article

Exit mobile version