बिहार में शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य निदेशकों के लिए 6020 रिक्तियां, शिक्षा विभाग जारी करेगा विज्ञापन
शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशकों की नियुक्ति करने जा रहा है. जिलों से कोटिवार रिक्तियां विभाग को भेज दी गयी हैं. विभाग 6020 पदों के लिए बहुत जल्दी नियोजन के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है. शिक्षा विभाग नेपिछलेदिनों सभी जिलों से इस आशय की रिक्तियां मांगी थीं.
पटना. शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशकों की नियुक्ति करने जा रहा है. जिलों से कोटिवार रिक्तियां विभाग को भेज दी गयी हैं. विभाग 6020 पदों के लिए बहुत जल्दी नियोजन के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है. शिक्षा विभाग नेपिछलेदिनों सभी जिलों से इस आशय की रिक्तियां मांगी थीं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक कुल 6020 रिक्तियां हैं.
इन जगहों पर होनी है नियुक्ति
अररिया जिले में कुल रिक्तियां 154 , अरवल में 52, औरंगाबाद में 195, बांका में 171, बेगूसराय में 138, भागलपुर और भोजपुर में 159 , बक्सर में 72, दरभंगा में 215, पूर्वी चंपारण में 344, गया में 255, गोपाल गंज में 117, जमुई में 185 , जहानाबाद में 71, कैमूर में 78, कटिहार में 172, खगड़िया में 114 किशनगंज में 131, लखीसराय में 67, मधेपुरा में 143, मधुबनी में 240, मुंगेर में 94 , मुजफ्फरपुर में 291, नालंदा में 154, नवादा में 141, पटना में 219, पूर्णिया में 205, रोहतास में 93, सहरसा में 114, समस्तीपुर में 232, सारण में 218, शेखपुरा में 53, शिवहर में 50, सीतामढ़ी में 221, सीवान में 146, सुपौल में 143, वैशाली में 226 और पश्चिमी चंपारण में 188 पद रिक्तियां हैं.
पहले चरण का नियोजन हो चुका है
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सामान्य वर्ग के लिए 455, सामान्य महिला के लिए 1374,ईडब्ल्यूएस के लिए 284, ईडब्ल्यू महिला के लिए 372, पिछड़ा वर्ग के लिए 252,बीसी महिला के लिए 484 , इबीसी के लिए 532, इबीसी महिला के लिए 717, एससी के लिए 585, एससी महिला के लिए 658, एसटी के लिए 40, एसटी महिला के लिए 54, आरएफ के लिए 213 रिक्तयां निर्धारित हैं. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की पहले चरण का नियोजन हो चुका है. इसमें अब दूसरे चरण का नियोजन प्रस्तावित है.