कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद्द, 10 जनवरी तक 12 घंटे खुलेंगे कार्यालय

डीएम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कृषि विभाग के कार्यालय एक जनवरी यानी शुक्रवार से 10 जनवरी तक सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक खुले रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2020 12:38 PM

भभुआ नगर. जिला कृषि विभाग कार्यालय सहित जिले के सभी कृषि विभाग कार्यालय कल से यानी एक जनवरी से 10 जनवरी तक 12 घंटे यानी सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक खुले रहेंगे.

वहीं एक जनवरी से 10 जनवरी तक कृषि विभाग कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मी का अवकाश 10 जनवरी तक रद्द रहेगा.

इधर कल यानी एक जनवरी से 10 जनवरी तक जिले के सभी कृषि विभाग कार्यालय के खोलने के लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी किया है.

डीएम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कृषि विभाग के कार्यालय एक जनवरी यानी शुक्रवार से 10 जनवरी तक सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक खुले रहेंगे.

वहीं कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का अवकाश 10 जनवरी तक रद्द रहेगा. वहीं, उक्त अवधि में अगर कोई भी अधिकारियों एवं कर्मी कार्यालय से गायब मिलता है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.

डीएम ने जारी निर्देश में बताया है कि कृषि विभाग के अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहकर लंबित योजनाओं का पूर्ण करेंगे.

वहीं, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक प्रखंड मुख्यालय में रह कर किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन काम करेंगे.

सभी किसान समन्वयक किसान सलाहकार आज प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहकर धान अधिप्राप्ति कराना सुनिश्चित करेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version