18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन इंद्रधनुष: बिहार में बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण अब बेहद आसान, ऑनलाइन तरीका जानिए..

‍Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत हो रही है. इसके बाद बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण बेहद आसान हो जाएगा. ऑनलाइन मोड में अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया होगी. इससे टीकाकरण बेहद आसान होगा.

‍Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में ऑनलाइन मोड में अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया होगी. इससे यह प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. मुंगेर में 11 सितंबर से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम आरंभ होने जा रहा है. इसके बाद मिशन मोड में यूविन एप काम करेगा. मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण होगा. यूविन एप के जरिये अब पूरी तरह बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण ऑनलाइन होगा. जिले में मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का चक्र 11 सितंबर से अगले तीन माह तक निर्धारित चक्र के अनुसार आरंभ होगा. जिसमें नियमित टीकाकरण से छूटे शुन्य से पांच आयु वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण प्रमुखता के आधार पर होगा. जिसकी तैयारियों में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय लगा है. वहीं मिशन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब जिले में बच्चों व गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण पूरी तरह मिशन मोड में यूविन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगा. जिसके सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब इसकी शुरुआत की जाएगी.

दो दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार शुन्य से पांच आयु वर्ग के बच्चों व गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण को लेकर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 11 सितंबर से होगा. जिसमें 11 सितंबर को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के समीप इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम कुल तीन चक्रों में होगा. जिसमें प्रथम चक्र 11 से 16 सितंबर तक होगा. जबकि, दूसरा चक्र नौ से 14 अक्टूबर तथा तीसरा चक्र 27 नवंबर से दो दिसंबर तक होगा.

Also Read: बिहार: हवाई किराया में बढ़ोतरी, यात्रियों की जेब होगी ढीली, जानें छठ- दिवाली में कितने रुपए होंगे खर्च
पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा डेटा

बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत अब जिले में छूटे हुए सभी बच्चों व गर्भवतियों के साथ पुराने व नये सभी 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण यूविन एप के तहत ऑनलाइन होगा. इसके लिए पूर्व में विभाग द्वारा छूटे बच्चों व गर्भवतियों के साथ एक या दो नियमित टीका ले चुके बच्चों व गर्भवतियों का डाटा यूविन एप पोर्टल पर डाला जा रहा है. इसके लिए सभी सदर अस्पताल और जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र जहां प्रसव की सुविधा उपलब्ध है. उसे नियमित टीकाकरण केंद्र से जोड़ा गया है. जहां से सभी प्रसुताओं, बच्चों और गर्भवतियों का डाटा पोर्टल पर डाला जा रहा है. जबकि इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी एजेंसी डब्लूएचओ, यूनिसेफ, एमएसी तथा यूएनडीपी द्वारा कार्य किया जा रहा है.

Also Read: बिहार के इन दो जिलों में ही तेजी से फैल रहा डेंगू, बड़ी संख्या में रोज मिल रहे मरीज, वजह भी आयी सामने..
पोर्टल के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन

गर्भवती महिलाओं व नवजातों के टीकाकरण की अब रियल टाइम मानिटरिंग ऑनलाइन होगी. इसके लिए सरकार द्वारा यूविन पोर्टल लांच किया गया है, जो कोविड पोर्टल की तरह काम करेगा. इस पोर्टल के माध्यम से गर्भवतियों और नवजातों के निर्धारित टीकाकरण को लेकर निर्धारित तिथि पर मोबाइल में मैसेज अलर्ट आयेगा. जबकि, इस पोर्टल के माध्यम से आमजन अपने गर्भवतियों और नवजातों के टीकाकरण को लेकर न केवल रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, बल्कि उनके टीकाकरण को लेकर स्लॉट भी बुक कर सकेंगे. यूविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बच्चे या गर्भवती महिला के टीकाकरण की हर तारीख का अलर्ट मैसेज मोबाइल नंबर पर आयेगा. ऐसे में टीके का दिन भूलने की चिंता भी दूर हो जायेगी.

Also Read: बिहार: तेजी से फैल रहा लंपी वायरस, बीमार होने पर पशुओं में दिखते हैं ये लक्षण, जानें कारण व बचाव के उपाय

ऑनलाइन सारा रिकॉर्ड रहने से टीकाकरण कार्ड खोने के बाद होने वाली परेशानियों से भी बचा जा सकेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर बच्चों को पोलियो, निमोनिया, सिरोसिस, काली-खांसी, डिप्थीरिया, चेचक, रोटा वायरस जैसी विभिन्न बीमारियों के लिए टीका लगाये जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त बस एक क्लिक पर बच्चे या गर्भवती के नियमित टीकाकरण का पूरा डिटेल मिल पायेगा. सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी संबंधित विभागों व जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को नियमित रूप से इस कार्य को पूरा करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि इस नई प्रणाली के बाद टीकाकरण काफी आसान हो जाएगा.

Also Read: बिहार: दुष्कर्म करके भाजपा नेता ने बना लिया था वीडियो, ब्लैकमेल करने लगा तो लड़की के दोस्तों ने कर दी हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें