वैक्सीनेशन अभियान आज से फिर पकड़ा रफ्तार, सभी पीएचसी में लग रही वैक्सीन
पटना में वैक्सीनेशन अभियान आज से फिर रफतार पकड़ेगा. जिले के ग्रामीण इलाकों में अभियान पिछले 27 जून से ही सुस्त था लेकिन वैक्सीन की नयी खेप आने के बाद अब एक बार फिर से यह तेज होगा.
पटना . पटना में वैक्सीनेशन अभियान आज से फिर रफतार पकड़ेगा. जिले के ग्रामीण इलाकों में अभियान पिछले 27 जून से ही सुस्त था लेकिन वैक्सीन की नयी खेप आने के बाद अब एक बार फिर से यह तेज होगा.
जिला प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थिति सभी पीएचसी में आज वैक्सीन लगायी जायेगी. पिछले कई दिनों से सिर्फ उन्हीं पीएचसी में वैक्सीन लग रही थी जहां इसकी डोज बची हुई थी.
ऐसे पीएचसी भी चुनिंदा ही थे. इससे ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों को लगातार कई दिनों से परेशानी हो रही थी. इससे पूर्व गुरुवार से ही शहरी क्षेत्र के सभी सेंटरों पर दुबारा से वैक्सीन लगने लगी है.
इन सेंटरों में से भी कई पर चार दिनों तक वैक्सीनेशन बंद रहा था. शुक्रवार को भी शहरी क्षेत्र के सभी सेंटरों पर वैक्सीन लगवायी जा सकती है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 40 टीका एक्सप्रेस चलेंगी, इनके द्वारा भी टीकाकरण होगा. साथ ही साथ होटल पाटलिपुत्र अशोक, पाटलिपुत्र स्पोटस कांप्लेक्स और गवर्नमेंट पालिटेक्निक पाटलिपुत्र में 24 घंटे वैक्सीनेशन होगा.
महाभियान के पहले दिन दो लाख से अधिक को टीका
छह माह में छह करोड़ लोगों को टीकाकरण का महाभियान गुरुवार से आरंभ हो गया. इस अभियान के पहले दिन राज्य में दो लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसके लिए 1807 सरकारी व छह प्राइवेट संस्थानों में सत्रों का आयोजन किया गया.
अरवल राज्य का वैसा जिला रहा जहां से टीकाकरण की रिपोर्ट रात नौ बजे तक डैशबोर्ड पर अपलोड नहीं की गयी थी. कोरोना के डैशबोर्ड पर रात नौ बजे तक राज्य में दो लाख 934 लोगों को टीका देने की रिपोर्ट अपलोड कर दी गयी थी. टीकाकरण में पटना जिला में सर्वाधिक 30071 लोगों को और गया में 16464 लोगों को टीका दिया गया.
Posted by Ashish Jha