13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में उम्मीद से धीमा रहा वैक्सीनेशन अभियान, लगने थे 3.5 लाख डोज लग सके 2.06 लाख डोज

पटना में वैक्सीनेशन अभियान जुलाई के प्रथम सप्ताह में उम्मीद से धीमा रहा. उम्मीद थी कि इस सप्ताह तीन से चार लाख लोगों को डोज लगाये जा सकते हैं. लेकिन वैक्सीन की कमी से एक जुलाई से लेकर सात जुलाई तक कुल 206,820 डोज ही लगाये जा सके.

पटना. पटना में वैक्सीनेशन अभियान जुलाई के प्रथम सप्ताह में उम्मीद से धीमा रहा. उम्मीद थी कि इस सप्ताह तीन से चार लाख लोगों को डोज लगाये जा सकते हैं. लेकिन वैक्सीन की कमी से एक जुलाई से लेकर सात जुलाई तक कुल 206,820 डोज ही लगाये जा सके.

इसमें 160,515 ने पहला और 46,305 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. पटना की वर्तमान क्षमता के मुताबिक 50 हजार लोगों को वैक्सीन एक दिन में लगायी जा सकती है. जुलाई प्रथम सप्ताह में भी तीन जुलाई को वैक्सीन के 50 हजार डोज लगाये गये थे. अगर इसे बरकरार रखा जाता, तो इस एक सप्ताह में साढ़े तीन लाख डोज लग सकते थे.

चार लाख से अधिक को दिया गया टीका

कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद राज्य में गुरुवार को टीकाकरण ने गति पकड़ी. गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण किया गया. राज्य के चार लाख से अधिक लोगों को एक दिन में टीका लगाया गया.

इसके लिए कुल 3199 सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें 3196 सरकारी क्षेत्र में जबकि सिर्फ तीन प्राइवेट सेक्टर में सत्र का आयोजन किया गया. टीकाकरण करने में समस्तीपुर टॉप जिला रहा जहां पर गुरुवार को सर्वाधिक 27470 लोगों को टीका दिया गया जबकि पटना में 25881 लोगों को टीका दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें