पटना. बिहार में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन भले ही थोड़ा विलंब से शुरू हुआ. लेकिन इस मामले में वह देश के कई बड़े राज्यों से आगे निकल चुका है. इस उम्र वर्ग के लिए बिहार में नौ मई से टीकाकरण शुरू किया गया था.
चार दिनों में ही बिहार अपने पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और झारखंड जैसे राज्यों से बहुत ही आगे निकल चुका है. इसके पीछे विभाग की ओर से की गयी तैयारी को मुख्य कारण माना जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को 30 राज्यों में 18-44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार मंगलवार तक बिहार में कुल दो लाख 38 हजार 759 युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
इसकी तुलना में उत्तर प्रदेश में दो लाख 17 हजार 285, झारखंड में महज 94, पश्चिम बंगाल में 9611, तमिलनाडु में 19,797 लोगों को, मध्यप्रदेश में 48,985, कर्नाटक में 47,227, पंजाब में 4835 और आंध्रप्रदेश में 812 युवाओं का ही टीकाकरण किया गया है. इस उम्र वर्ग का बिहार से अधिक टीकाकरण करनेवाले राज्यों में दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और हरियाणा हैं.
राज्य में बुधवार को 77,891 लोगों को टीका दिया गया, जिनमें 18-44 साल के युवाओं की संख्या 45,624 थी. अब तक राज्य में 85 लाख 23 हजार 328 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें 67 लाख 18 हजार 17 को पहला डोज और 18 लाख पांच हजार 311 को दोनों डोज लग चुके हैं.
पहला डोज लेने वालों में सबसे अधिक 32 लाख 21 हजार 467 लोग 60 साल से अधिक उम्र वाले हैं. इनमें 45 से 59 साल तक के लोगों की संख्या 23 लाख 75 हजार 543 है, जबकि 18-44 साल के युवाओं की संख्या दो लाख 85 हजार 309 है. दोनों डोज लेने वालों में सात लाख 68 हजार 231 लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं.
Posted by Ashish Jha