Vaccination in Bihar : लक्ष्य का आधा भी नहीं पहुंचा पटना, जिले में टारगेट के मुकाबले 35 प्रतिशत ही रही उपलब्धि

पटना जिले में वैक्सीनेशन अभियान अपनी उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ता नहीं दिख रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर जिले में अब तक टारगेट के मुकाबले सिर्फ 35% ही उपलब्धि रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2021 10:11 AM

पटना. पटना जिले में वैक्सीनेशन अभियान अपनी उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ता नहीं दिख रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर जिले में अब तक टारगेट के मुकाबले सिर्फ 35% ही उपलब्धि रही है. पटना में अब तक 4349131 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था. इसमें से पांच जुलाई तक 1509855 लोगों को पहला डोज लगाया गया है.

वैक्सीनेशन में पटना शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र से बेहतर उपलब्धि हासिल कर चुका है. पांच जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में 2912433 को वैक्सीन लगाने का टारगेट था, इसमें से 693016 को पहला डोज लगा है.

यह टारगेट का मात्र 24% है. वहीं, पटना शहरी क्षेत्र में 1436698 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट था, लेकिन सिर्फ 816839 लोगों को ही पहला डोज लगाया जा सका है. यह टारगेट के मुकाबले 57 प्रतिशत उपलब्धि रही.

कुल 1925511 डोज लगे

पटना जिले में 15 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. पांच जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 1509855 लोगों को पहला डोज और 415656 लोगों को सेकेंड डोज लगाया जा चुका है. इस तरह से इस दिन तक वैक्सीन के कुल 1925511 डोज लगाये जा चुके थे.

पटना जू में चला मास्क चेकिंग अभियान

पटना जू में मंगलवार की सुबह मॉनिंग वॉक पर आये लोगों के बीच मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन द्वारा गठित धावा दल की तीन टीम यहां सुबह करीब साढ़े छह बजे अचानक से पहुंची. टीम के द्वारा माइक से अनाउंस किये जाते ही तुरंत जिन लोगों ने मास्क नहीं भी लगाया था उन्होंने उसे पॉकेट से निकाल लगा लिया.

मौके पर चंद लोग ही बिना मास्क के पकड़े गये. इसमें से एक व्यक्ति पर जुर्माना किया गया वहीं कुछ लोगों ने पास में रुपये नहीं होने की बात कही, ऐसे में धावा दल ने उन्हें मास्क पहनने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version