Vaccination in Bihar : पटना में अब तक केवल 3.5 लाख ने ही लिये दोनों डोज, जानिये क्यों है पहला और दूसरा डोज वालों के बीच इतना गैप

पटना में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. करीब 267 सेशन साइटों पर वैक्सीन लगायी जा रही है. इसके बाद भी जिले की एक छोटी आबादी ही वैक्सीन का दोनों डोज ले पाया है. आकड़ों के मुताबिक जिले के करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने ही वैक्सीन का दोनों डोज लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2021 9:12 AM

पटना. पटना में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. करीब 267 सेशन साइटों पर वैक्सीन लगायी जा रही है. इसके बाद भी जिले की एक छोटी आबादी ही वैक्सीन का दोनों डोज ले पाया है. आकड़ों के मुताबिक जिले के करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने ही वैक्सीन का दोनों डोज लिया है.

रविवार को जिला प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक पटना में इस दिन तक 3,48,545 लोगों ने दोनों डोज लिया था. पहला डोज लेने वालों की संख्या 19 जून तक 10,78,962 थी. आंकड़े बताते हैं कि पहला और दूसरा डोज ले चुके लोगों के बीच बड़ा गैप है. जिले में वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज मिलाकर 14,27,507 डोज दिया जा चुका है.

45 से 59 आयु वर्ग ने सबसे ज्यादा सेकेंड डोज लिया

जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. वर्तमान आंकड़े बताते हैं कि जिस आयु वर्ग ने सबसे अधिक संख्या में वैक्सीन की सेकेंड डोज लिया है, वह 45 से 59 आयु वर्ग है. इस वर्ग के 276091 लोगों ने पहला और 161891 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.

इसके बाद 60 वर्ष आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 96098 लोगों ने सेकेंड डोज लिया है. इस वर्ग के 261055 लोगों ने अभी पहला डोज ही लिया है. बात 18 से 44 आयु वर्ग की करें तो इस वर्ग का वैक्सीनेशन सबसे अंत में शुरू हुआ था, लेकिन इस वर्ग ने पहला डोज लेने के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है. 3,97,824 लोगों ने पहला डोज लिया है.

इस वर्ग से सबसे कम लोगों ने अभी सेकेंड लिया है, जिनकी संख्या मात्र 1158 है. जिले में सबसे पहले हेल्थ वर्कर और इसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों का ही वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. लेकिन 69,445 हेल्थ केयर वर्करों ने पहला डोज लिया है, जिसमें से 49,204 ने सेकेंड डोज लिया है. वहीं, जिले के 74,547 फ्रंट लाइन वर्करों ने पहला डोज और मात्र 40,194 ने दूसरा डोज लिया है.

क्यों है पहला और दूसरा डोज वालों के बीच इतना गैप

जिले में वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या में इतना बड़ा गैप दो कारणों से है. पहला कारण यह है कि मई से वैक्सीनेशन अभियान तेज हुआ है. इस दौरान कोविशिल्ड का डोज ज्यादा संख्या में दिया गया है. कोविशिल्ड लेने वालों को दूसरा डोज अब 12 से 16 सप्ताह के बीच दिया जाने लगा है. ऐसे में जिन लोगों ने इसका पहला डोज लिया है, उन्हें 12 सप्ताह बाद ही दूसरा डोज लगना है. दो डोज के बीच गैप का दूसरा कारण एक्सपर्ट जागरूकता की कमी बताते हैं.

टीका एक्सप्रेस ने लगाया वैक्सीन का 3198 डोज

पटना शहरी क्षेत्र के आठ अंचलों में 40 टीका एक्सप्रेस चलायी जा रही है. इनके जरिये वार्डो में टीका लगाया जा रहा है. रविवार को जिला में 3198 डोज टीका इन टीका एक्सप्रेस के द्वारा लगाया गया. इसमें 2966 लोगों ने टीका की पहली डोज और 232 लोगों ने दूसरी डोज ली है.

रविवार को जिले के अजीमाबाद अंचल में 590, बांकीपुर अंचल में 930, कंकड़बाग अंचल 389, नगर परिषद दानापुर 230, नगर परिषद फुलवारी शरीफ में 109, नयी राजधानी अंचल 310, पाटलिपुत्र अंचल 320, पटना सिटी अंचल में 320 डोज टीका लगाया गया. इसमें नगर परिषद दानापुर, नगर परिषद फुलवारीशरीफ में दो-दो टीका एक्सप्रेस चलायी जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version