Loading election data...

बुजुर्गों को वैक्सीनेशन में हो रही परेशानी, पटना में 13 हजार युवाओं को लगा कोरोना का टीका

वैक्सीन लगवाने की लाइन में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों को हो रही है. 70 साल से अधिक उम्र के अधिकतर लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में वैक्सीन की लंबी लाइनों में उन्हें परेशानी हो रही है. साथ ही संक्रमित होने का खतरा भी सबसे अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2021 9:47 AM

पटना. वैक्सीन लगवाने की लाइन में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों को हो रही है. 70 साल से अधिक उम्र के अधिकतर लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में वैक्सीन की लंबी लाइनों में उन्हें परेशानी हो रही है. साथ ही संक्रमित होने का खतरा भी सबसे अधिक है.

ऐसे में बुजुर्गों का कहना है कि उनकी संख्या कम होने की वजह से उनके लिए घर पर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था होनी चाहिये. हालांकि अब तक 60 साल से अधिक उम्र के 32 लाख 63 हजार 220 लोग वैक्सीन की पहली डोज और आठ लाख 16 हजार 998 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार कुछ आंकड़े बुजुर्गों की मांग को जायज ठहराते हैं.

केवल पटना जिले में ही देखें तो यहां 75 साल से अधिक उम्र के लोगों की संक्रमित होने की संख्या और मृत्यु दर सबसे अधिक है. 75 से 89 साल के लोगों की मृत्यु दर 2.02 फीसदी और एक्टिव केस करीब 31.12 फीसदी है. वहीं 90 से 104 साल के बुजुर्गों की मृत्यु दर 3.94 फीसदी और एक्टिव केस करीब 38.58 फीसदी है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के महासचिव डॉ सहजानंद प्रसाद कहते हैं कि कोरोना वैक्सीन को एक नियत तापमान पर रखना आवश्यक होता है. ऐसे में फ्रीजर में से निकालकर ही वैक्सीन लगाये जाते हैं. बुजुर्गों को घर पर वैक्सीन देने में तकनीकी समस्या है. साथ ही इसके लिए अलग से तकनीकी मानव बल की भी आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि हालांकि ओरल पोलियो वैक्सीन घर-घर तक देने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन फिलहाल कोरोना में यह संभव नहीं दिखता.

13 हजार युवाओं को लगा कोरोना का टीका

इधर, पटना जिले में कोरोना से मौत के कारण कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे और रफ्तार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में रविवार पटना जिले में 18 से 44 वर्ष के 13 हजार एक लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी है. हालांकि अभी बहुत सारे केंद्रों में कोरोना का टीका नहीं लग रहा है.

जिला प्रशासन के अनुसार पटना जिले में कुल 16 हजार 20 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 13 हजार एक लोगों को टीका लगायी गयी. लक्ष्य के अनुसार पटना जिले में 81% युवाओं को टीका लगा जानकारी देते हुए पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में 59 केंद्रों टीका लगाया गया, जल्द ही टीका केंद्रों का दायरा और बढ़ाया जायेगा.

प्रशासन के अनुसार अब तक जिले में सबसे अधिक 18 साल से 44 साल के युवाओं में इतना टीका लगाया गया है. वहीं रविवार को 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को भी टीका लगाया गया. कुल 17 हजार 357 लोगों को टीका लगाया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version