बिहार में खत्म नहीं हुई वैक्सीन संकट, लगातार दूसरे दिन 18-44 आयु वर्ग के लोगों को नहीं मिलेगा टीका
टीके की कमी के कारण गुरुवार को पटना जिले में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होगा़ अब जिला को टीका मिलने के बाद ही वैक्सीनेशन का कार्य होगा़ हालांकि 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण पूर्व की तरह जारी रहेगा.
पटना. टीके की कमी के कारण गुरुवार को पटना जिले में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होगा़ अब जिला को टीका मिलने के बाद ही वैक्सीनेशन का कार्य होगा़ हालांकि 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण पूर्व की तरह जारी रहेगा.
बुधवार को भी कुछ विशेष जगहों को छोड़कर वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य ठप रहा और ताले लगे थे. हालांकि 13 जगहों पर 18-44 आयु वर्ग के 2809 लोगों को वैक्सीन दी गयी. विदित हो कि तीन दिन पहले पटना जिले को करीब 50 हजार वैक्सीन मिली थी, जो खत्म हो गयी है.
इधर, राज्य में 18-44 वर्ष के उम्र के लोगों का गुरुवार से टीकाकरण ठप होने की संभावना है. इस उम्र के लोगों का बुधवार को वैक्सीन के अभाव में बक्सर और सारण जिलों में टीकाकरण नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि 18 से ऊपर वालों के लिए नयी वैक्सीन की खेप 28 मई को राज्य को मिलेगी.
आयी गिरावट, कुल 65112 डोज ही दिया गया
कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान बुधवार को सिर्फ 65112 डोज ही टीका दिया गया. मंगलवार की तुलना में बुधवार को 18-44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गयी. मंगलवार की तुलना में बुधवार को इस आयु के सिर्फ 35933 को ही टीका दिया गया जबकि मंगलवार को राज्य में इस आयु वर्ग के कुल 87258 युवाओं को कोरोना का वैक्सीन दिया गया था.
इधर बुधवार को 58850 लोगों को पहला डोज जबकि 6262 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. इधर पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल एक लाख 31 हजार 916 सैंपलों की जांच की गयी. इस दौरान राज्य में कुल 6641 कोरोना संक्रमित होकर घर लौट गये जबकि 99 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में अभी 30992 कोरोना के सएक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट में मामूली सुधार होकर यह 94.87 प्रतिशत हो गयी है.
Posted by Ashish Jha