Vaccination in Bihar : पटना में वैक्सीन खत्म, 18-44 साल के लोगों को आज फिर नहीं लगेगा टीका

पटना जिले में फिर से वैक्सीन की कमी हो गयी है. इसलिए शनिवार को 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन बंद रहेगा. रविवार को भी यह बंद रहेगा. सोमवार से फिर से इस उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन शुरू होगा. वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2021 7:28 AM

पटना. जिले में फिर से वैक्सीन की कमी हो गयी है. इसलिए शनिवार को 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन बंद रहेगा. रविवार को भी यह बंद रहेगा. सोमवार से फिर से इस उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन शुरू होगा. वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी रहेगा. शुक्रवार को जिले में 18-44 साल के 6846 लोगों को वैक्सीन दी गयी.

आज मिलेंगे 4.89 लाख डोज कोविशील्ड

18-44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण के लिए शनिवार चार लाख 89 लाख कोविशील्ड का डोज प्राप्त हो जायेगा. राज्य सरकार की योजना के तहत 18-44 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण कराया जा रहा है. कोविशील्ड की नयी खेप आने के बाद उस उम्र के लोगों का टीकाकरण की गति और तेज हो जायेगी. मालूम हो कि पिछले दिनों कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने से टीकाकरण ठप हो गया था.

10.75 लाख 18-44 वर्ष के लोगों का हुआ टीकाकरण

राज्य में 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख 75 हजार 482 लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है. शुक्रवार को राज्य में इस आयु वर्ग के 63579 लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया गया. इधर शुक्रवार को कुल 88162 की पहली और दूसरा डोज दिया गया. इसमें पहला डोज लेनेवाले 88162 लोग जबकि दूसरा डोज लेनेवाले 8484 लोग शामिल थे.

इधर राज्य का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.12 प्रतिशत हो गया जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 49311 रह गयी है. कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में कुल 98 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक राज्य में कोरोना के कारण कुल 4339 लोगों की मौत हुई है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version