मुजफ्फरपुर. कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है. यदि हम टीका दो डोज ले लेते हैं, तो कोरोना से बच सकते हैं. टीकाकरण की अनिवार्यता को देखते हुए सूबे में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गयी है. केंद्रों पर टीका लेने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. टीका लेने वाले लोग बता रहे हैं कि उन्होंने टीका लिया है, आप लोग भी बिना किसी भ्रम के टीका लें और खुद को सुरक्षित करें.
कल्याणी की तानिया कहती हैं कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है. मैंने टीका का पहला डोज ले लिया है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. बस इतना ध्यान रखना पड़ता है कि टीकाकरण केंद्रों पर हम सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. जल्दीबाजी नहीं करें. भीड़ से अलग रह कर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें. टीका हम सबके लिए जरूरी है.
भगवानपुर के अभिषेक ओझा कहते हैं कि मैंने टीका ले लिया है. बाजू में एक दिन तक थोड़ा भारीपन रहा, लेकिन अगले दिन से ठीक हो गया. कोरोना से बचाव के लिए टीका ही एकमात्र उपाय है. हमें किसी भी तरह के भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए. टीकाकरण के साइट पर स्लॉट बुक कर टीकाकरण कराना चाहिए. टीकाकरण के लिए युवाओं में काफी उत्साह है.
शेखपुर के हिमांशु का कहना है कि टीके बाद हल्का बुखार आया था, लेकिन दूसरे दिन से स्वस्थ महसूस करने लगा. लोग बेवजह इससे डर कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. टीका ही है जो हमें इस संक्रमण से बचायेगा. खुद को और परिवार को स्वस्थ रखना है तो सभी को टीका लेना होगा.
-
बीबी कॉलेजिएट, मोतीझील
-
तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल, अघोरिया बाजार
-
आबेदा हाई स्कूल, तिनकोठिया
-
ब्रह्मपुरा हाई स्कूल, ब्रह्मपुरा
-
महिला शिल्प कला उच्च विद्यालय, बनारस बैंक चौक
-
राम जीवर हाई स्कूल, औराई
-
प्राइमरी स्कूल, बंदरा
-
पारसनाथ हाई स्कूल, बोचहां
-
मिडिल स्कूल, कांटी
-
मिडिल स्कूल, कटरा
-
मिडिल स्कूल, बलिया, कुढ़नी
-
पीएचसी, मड़वन
-
मिडिल स्कूल, मीनापुर
-
मिडिल स्कूल, मोतीपुर
-
हाई स्कूल, मुरौल
-
सीएचसी, मुशहरी
-
मिडिल स्कूल (छात्र), पारू
-
बीआरसी, साहेबगंज
-
हाई स्कूल, सकरा
-
जेएस हाई स्कूल, मणिकपुर, सरैया
-
रेडक्राॅस बिल्डिंग
जिले में 80 केंद्रों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया. जिसमें 5797 लोगों ने टीका लिया. इनमें सबसे अधिक टीका लेने 18 से 44 वर्ग वाले लोग केंद्र पर पहुंचे. 18 वर्ष के 3605 ने पहला डोज लिया. स्वास्थ्य कर्मियों में 51 लोगों ने पहले डोज व 8 ने दूसरे डोज का टीका लिया.
फ्रंट लाइन वर्कर में पहले डोज 238 व 25 ने दूसरे डोज का टीका लिया. 45-60 वर्ष की आयु वर्ग में पहले डोज में 575 व दूसरे डोज में 410 लोगों ने टीका लिया. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके पांडेय बताया कि पहले डोज में 4744 व दूसरे डोज में 940 लोगों ने टीका लिया.
फिजिशियन डॉ आरएन शर्मा का कहना है कि टीका कोरोना से बचाव का एक ही उपाय टीकाकरण है. यदि हम टीका नहीं लेते तो खुद का जीवन खतरे में डालते हैं. कोरोना की पिछली लहर में कहा जा रहा था कि बुजुर्ग अधिक संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन दूसरी लहर में हर उम्र के लोग संक्रमित हुए और कितनों की जान गयी. ऐसे समय में एकमात्र टीका ही है जो हमारी जान बचा सकता है. टीका हमारी रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ा देता है और शरीर में एंटी बॉडी विकसित करता है.
टीका का पहला डोज लेने के बाद कई लोग खुद को सुरक्षित महसूस करने लगते हैं, वे ऐसा नहीं करें. वे मास्क जरूरत पहनें और सारे बचाव के एहतियात का पालन करें. टीका का दूसरा डोज पड़ने के बाद एक नियत अवधि में शरीर में एंटीबॉडी बनता है, इसलिए टीका का पहला डोज लेने के बाद भी बचाव जरूरी है. दूसरा टीका लेने के बाद भी मास्क का उपयोग जरूर करें. कोरोना संक्रमण को शरीर रोके, उससे अच्छा है कि आप उससे बचाव कर लें.
Posted by Ashish Jha