Vaccination in Bihar : बिहार में आखिर वैक्सीन लेने से क्यों कतराने लगे लोग, जानिये क्या है कारण

पटना जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने का नकारात्मक असर वैक्सीनेशन अभियान पर पड़ता दिख रहा है. कोरोना के डर से इच्छुक होते हुए भी एक बड़ी आबादी वैक्सीन लेने नहीं जा रही है. लोगों को आशंका है कि भीड़ में जाकर वैक्सीन लेने पर कोरोना का संक्रमण हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2021 8:29 AM

पटना. पटना जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने का नकारात्मक असर वैक्सीनेशन अभियान पर पड़ता दिख रहा है. कोरोना के डर से इच्छुक होते हुए भी एक बड़ी आबादी वैक्सीन लेने नहीं जा रही है. लोगों को आशंका है कि भीड़ में जाकर वैक्सीन लेने पर कोरोना का संक्रमण हो सकता है.

ऐसे में सेंटरों पर सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन कराना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. जिले में कोरोना का वैक्सीनेशन अभियान अपने तीसरे चरण में चल रहा है. पटना के करीब 150 सेंटरों पर वैक्सीन लगायी जा रही है. वर्तमान में सेंटरों पर औसतन करीब 60 से 80 लोग रोजाना वैक्सीन ले रहे हैं.

एक अप्रैल के बाद से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन देने के सरकारी निर्णय के बाद से वैक्सीनेशन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी. एक समय तो यह भी आया कि जिले में एक ही दिन में 23 हजार से अधिक डोज लगाया गया था. लेकिन, कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान की गति मंद हो चुकी है.

अभी ताजा स्थिति यह है कि रोजाना 10 से 12 हजार लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है. वैक्सीनेशन अभियान में सबसे चैंकाने वाली बात यह देखने को मिल रही है कि संक्रमण बढ़ने के बाद भी बुजुर्ग ही वैक्सीन लेने में आगे हैं. अप्रैल के शुरूआती दिनों में जहां सबसे ज्यादा वैक्सीन 45 से 60 आयु वर्ग के लोग ले रहे थे.

इतनी वैक्सीन लगी

1 अप्रैल 15433

2 अप्रैल 17281

3 अप्रैल 21734

4 अप्रैल 9162

5 अप्रैल 23271

6 अप्रैल 21576

7 अप्रैल 9857

8 अप्रैल 12680

9 अप्रैल 7103

10 अप्रैल 20206

11 अप्रैल 19683

13 अप्रैल 16563

14 अप्रैल 14205

15 अप्रैल 24616

16 अप्रैल 12898

17 अप्रैल 14353

18 अप्रैल 8717

19 अप्रैल 12406

20 अप्रैल 10116

21 अप्रैल 6972

22 अप्रैल 10907

23 अप्रैल 9244

24 अप्रैल 9678

26 अप्रैल 11965

27 अप्रैल 8076

क्या कहते हैं अधिकारी

डिस्ट्रिक वैक्सीनेशन आॅफिसर डाॅ एसपी विनायक कहते हैं कि हाल के दिनों में वैक्सीनेशन कम होने का एक प्रमुख कारण कोविड संक्रमण का बढ़ना है. इसके बढ़ने के कारण पहले की तुलना में कम लोग वैक्सीन लेने के लिए सेंटरों पर आ रहे हैं. इससे वैक्सीनेशन अभियान धीमा हुआ है. 18 प्लस एज ग्रुप के होने वाले वैक्सीनेशन के लिए हम विभाग से मिला दिशा निर्देशों के मुताबिक तैयारी करेंगे. आने वाले दिनों में जरूरत हुई तो हम सेंटरों की संख्या भी बढ़ायेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version