पटना. राज्य में 26 जनवरी के पहले 83 लाख किशोर-किशोरियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक राज्य में करीब 31 लाख किशोर व किशोरियों का वैक्सीनेशन किया गया है. लक्ष्य पूरा करने में समय सिर्फ सात दिन का रह गया है, जबकि लक्ष्य के मुताबिक अभी करीब 52 लाख को टीकाकरण किया जाना है. बिहार में 15-18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण का औसत अभी 37 प्रतिशत है. जबकि इनका राष्ट्रीय औसत 52 प्रतिशत हो चुका है. देश कुछ राज्यों जिसमें आंध्रप्रदेश ने 91प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश ने 83 प्रतिशत और मध्यप्रदेश ने 71 प्रतिशत किशोर-किशोरियों का टीकाकरण कर दिया है.
देश के साथ ही राज्य में तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के लोगों टीकाकरण आरंभ किया गया. केंद्र सरकार द्वारा इस उम्र के 83 लाख 46 हजार को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है. स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग से साथ मिलकर संयुक्त टीकाकरण अभियान चलाने की दिशा में पहल की है. इसके लिए स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की गयी. स्कूलों के शिक्षकों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया.
साथ ही राज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षार्थियों को कोरोना के टीकाकरण कराने को अनिवार्य किया गया. विभाग ने 26 जनवरी के पहले शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है. समय कम बचा है, जबकि टीका का लक्ष्य अभी अधिक है.
Also Read: पटना में दूसरे दिन एक हजार से कम मिले कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में आए 745 मामले और ठीक हुए 1839 संक्रमित
ऐसे में प्रतिदिन औसतन नौ से 10 लाख डोज देने पर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. अभी तक इस आयु वर्ग में सिर्फ दो दिन पांच व छह जनवरी को ही तीन लाख डोज दिया गया. शेष दिनों में इतनी संख्या में टीका इस उम्र के लोगों को नहीं दिया गया.
-
तारीख टीकाकरण
-
3 जनवरी 180014
-
4 जनवरी 264851
-
5 जनवरी 310531
-
6 जनवरी 359951
-
7 जनवरी 224806
-
8 जनवरी 253522
-
9 जनवरी 118460
-
10 जनवरी 293741
-
11 जनवरी 214370
-
12 जनवरी 141410
-
13 जनवरी 142011
-
14 जनवरी 81341
-
15 जनवरी 101736
-
16 जनवरी 68806
-
17 जनवरी 122701
-
18 जनवरी 119345
-
19 जनवरी 97866
-
83 लाख किशोर-किशोरियों के टीका का लक्ष्य 26 जनवरी के पहले
-
31 लाख किशोर व किशोरियों का ही टीकाकरण अब तक
-
52 लाख को टीकाकरण किया जाना बाकी
-
37 प्रतिशत टीकाकरण का औसत अभी बिहार में 15-18 वर्ष के किशोरों का
-
52 प्रतिशत टीकाकरण का राष्ट्रीय औसत है किशोरों का