बच्चों पर वैक्सीन असरदार, पर्याप्त मात्रा में बनी एंटीबॉडी, एम्स में 85 से अधिक बच्चों पर किया गया था ट्रायल

Bihar News अस्पताल प्रशासन का दावा है कि सभी बच्चों में पर्याप्त एंटीबॉडी बनी है. दूसरी डोज के बाद एंटीबॉडी टाइटर टेस्ट किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 8:37 AM

Bihar News कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के खौफ के बीच बच्चों को को-वैकसीन का डोज लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. पटना एम्स में सफल ट्रायल होने के बाद भारत बायोटेक ने केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पहला डोज लगाने की सिफारिश की है. पटना एम्स में दो साल के बच्चे से लेकर 18 साल तक के किशोर को वैक्सीन लगायी गयी थी. करीब 85 से अधिक बच्चे ट्रायल में शामिल हुए थे.

अस्पताल प्रशासन का दावा है कि सभी बच्चों में पर्याप्त एंटीबॉडी बनी है. दूसरी डोज के बाद एंटीबॉडी टाइटर टेस्ट किये गये. सभी में काफी मात्रा में एंटीबॉडी पायी गयी. वही पटना एम्सम्के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में 12 से 18 व छह से 12 आयु वर्ग के बच्चों पर पहले राउंड का ट्रायल किया गया था.

वही दूसरे राउंड में 2 से छह वर्ष के पांच बच्चों पर शुरुआत में वैक्सीन का ट्रायल किया गया. सभी में पर्याप्त एंटीबॉडी पायी गयी. उन्होंने कहा कि बच्चों में टीका शुरुआत करने का यह सही समय है. पहले डोज के बाद दूसरे डोज का शेडूल अगले महीने तक आयेगा, तब तक बचे नये वेरिएंट से सुरक्षित हो जायेगा.

Also Read: Bihar News: मगध मेडिकल अस्ताल से 1000 ऑक्सीजन सिलिंडर हुए गायब, विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version