पहली जुलाई से हर माह एक करोड़ को दिया जायेगा टीका, मंगल पांडेय बोले- समय पर पा लेंगे टीकाकरण का लक्ष्य
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में टीकाकरण और जांच में लगातार तेजी लायी जा रही है. टीकाकरण में और तेजी लाने के अगले माह से प्रतिमाह एक करोड़ टीका दिया जायेगा.
पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में टीकाकरण और जांच में लगातार तेजी लायी जा रही है. टीकाकरण में और तेजी लाने के अगले माह से प्रतिमाह एक करोड़ टीका दिया जायेगा.
छह माह में छह करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुआत पहली जुलाई से होगी. अब तक राज्य में करीब सवा करोड़ डोज सभी आयु वर्ग के लोगों को दिया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के मामले में देश के कई राज्यों को पछाड़ बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है.
स्वास्थ्य विभाग का बेहतर प्रबंधन और जनता की जागरूकता से कोरोना की संक्रमण दर में गिरावट हुई है. बिहार में कोरोना का संक्रमण दर अब 0.30 फीसदी से भी नीचे आ गया है. रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य के 98 फीसदी से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि एक्टिव मरीजों के मामले में बिहार देश में 18वें नंबर पर है. राज्य के करीब दो दर्जन जिले में अब संक्रमितों की संख्या एक डिजिट में सिमट गयी है. उन्होंने बताया कि कोरोना की प्रतिदिन जांच की संख्या एक लाख को पार कर रही है.
Posted by Ashish Jha