23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaccine in Bihar : बिहार में पल्स पोलियो के कारण बंद रहेगा कोविड टीकाकरण, जानें किस दिन नहीं मिलेगा कोरोना वैक्सीन

पत्र में बताया गया है कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान राज्य के सभी सदर, अनुमंडलीय, रेफरल अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण यथावत जारी रहेगा.

भभुआ नगर. जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस दोबारा आगामी 31 जनवरी से प्रारंभ हो जायेगा.

इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने डीएम को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.

जारी किये गये निर्देश में बताया गया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पूर्व में 17 जनवरी से संचालित किये जानेवाले राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के संचालन के लिए संदर्भित पत्र द्वारा अगले आदेश तक स्थगित किया गया था.

पोलियो टीकाकरण अवधि में चयनित टीकाकरण स्थल पर उक्त अवधि के दौरान कोविड-19 टीकाकरण स्थगित रहेगा.

पल्स पोलियो अभियान की समाप्ति के पश्चात ही कोविड-19 का टीकाकरण संचालित किया जायेगा.

साथ ही जारी पत्र में बताया गया है कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान राज्य के सभी सदर, अनुमंडलीय, रेफरल अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण यथावत जारी रहेगा.

पोलियो से बचाव है जरूरी :पोलियो विषाणु से फैलने वाला एक भीषण संक्रामक रोग है, जो आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित विष्ठा या खाने के माध्यम से फैलता है.

इस रोग के होने से बच्चे का पैर काफी कमजोर व पतला हो जाता है. इससे बच्चा चलने-फिरने में असमर्थ हो जाता है.

पांच साल तक के बच्चों के लिए पोलियो की खुराक बहुत जरूरी है. इससे पोलियो के वायरस को शरीर में पनपने की जगह नहीं मिलती है.

पांच साल तक के बच्चों को बार-बार पोलियो की खुराक पिलाने से ही देश से पोलियो का समूल खात्मा संभव है.

सरकार द्वारा समय समय पर पोलियो उन्मूलन के लिए सघन टीकाकरण अभियान को संचालित किया जाता है और यह समुदाय की जिम्मेदारी बनती है कि अपने पांच पांच वर्ष के शिशुओं को पोलियो की खुराक जरूर दिलवायें.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें