Loading election data...

वैशाली बनेगा पर्यटकों का हब, बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय व स्मृति-स्तूप ऑडियो विजुअल सिस्टम से होगा लैस

वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय व स्मृति-स्तूप ऑडियो विजुअल सिस्टम से लैस होगा. संग्रहालय की प्रदर्श ( सूरत ) को लेकर भवन निर्माण विभाग की ओर से से अलग से डिजाइन किया गया है. इस डिजाइन का एस्टिमेट भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव को भेजा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 11:43 PM
an image

वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय व स्मृति-स्तूप ऑडियो विजुअल सिस्टम से लैस होगा. संग्रहालय की प्रदर्श ( सूरत ) को लेकर भवन निर्माण विभाग की ओर से से अलग से डिजाइन किया गया है. इस डिजाइन को लेकर भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ई- राकेश कुमार ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव को प्रशासनिक स्वीकृति के लिये एस्टिमेट भेजा है. जिसमें कलाकृति, मूर्तियों, ऑडियो विजुअल सहित अन्य चीजों को लेकर 73 करोड़ 86 लाख का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि प्रदर्श का डिजाइन वास्तुविद द्वारा किया गया है.

गठित प्राक्कलन सक्षम प्राधिकार की ओर से तकनीकी अनुमोदन दिया गया है. जिसे अब प्रशासनिक स्वीकृति के लिये विभाग की ओर से भेजा गया है. जबकि पहले से भवन निर्माण विभाग से बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय व स्मृति-स्तूप 301 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है. 72 एकड़ में निर्माण हो रहा है. इन दोनों चीजों का निर्माण होने से बड़ी संख्या में पूरी दुनिया से पर्यटक आयेंगे. अभी सभी पर्यटक बोधगया से ही लौट जाते हैं. इसके साथ ही बोधगया और वैशाली को लिंक करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें कार्य कर रही है. वैशाली का अपना ऐतिहासिक महत्व है.

कहां कितना खर्च की तैयारी

कलाकृति व मूर्तियों पर – 65 करोड़ 41 लाख

– ऑडियो विजुअल सिस्टम पर – 1 करोड़ 43 लाख

– टच स्क्रिन किओस्क पर – 1 करोड़ 77 लाख

– इलेक्ट्रीकल वर्क पर – 4 करोड़ 87 लाख

पहले से चल रही मेगा प्रोजेक्ट आकड़ों में

— प्रोजेक्ट की राशि – 301,40055

— मार्च 2019 में जारी हुआ वर्क ऑर्डर

— शापूरजी पॉलोनजी एंड कंपनी प्रा. लि. को मिला काम

— अक्टूबर 2021 में प्रोजेक्ट का था अंतिम डेडलाइन

— अभी तक सवा सौ करोड़ के करीब रुपये हो चुका है खर्च

— भौतिक प्रगति 50 फीसदी भी नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Exit mobile version