Vaishali Crime : JDU प्रदेश अध्यक्ष के पेट्रोल पंप से लूट, अपराधियों ने फायरिंग कर इलाके में फैलाई दहशत

Vaishali Crime - वैशाली से अपराध को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 5:40 PM

वैशाली: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा है. जिले से अपराध की एक बड़ी खबर आ रही है. अपराधियों ने जिले के एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर लूट पर वारदात हुई है. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप से लूट

मामला वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के महिंदवारा का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है. इस दौरान अपराधियों के द्वारा फायरिंग की भी सूचना है. महनार थाना क्षेत्र के महिंदवारा में जदयू नेता उमेश कुशवाहा का पेट्रोल पंप स्थित है. यहां अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. राशि की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस घटना की सूचना महनार पुलिस को मिली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, वैशाली के एसपी मनीष ने घटना को लेकर कहा कि वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी को भेजा गया है. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट बताया जा सकेगा. बता दें कि लूट और फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version