Loading election data...

Vaishali : कल से चलेगी वैशाली-दानापुर मेमू ट्रेन, त्योहारों पर घर जाने वालों को मिलेगी राहत

Vaishali News : दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

By Prashant Tiwari | October 6, 2024 5:26 PM

Vaishali News : फेस्टिव सीजन के दौरान ट्रेन में यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वैशाली व दानापुर के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. स्पेशल मेमू ट्रेन नंबर 03306 व 03305 का परिचालन 7 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक किया जायेगा. इस ट्रेन के परिचालन से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ें : बिहार को जल्द मिलने जा रही इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात, बदल जाएगी राज्य की तकदीर

10.15 बजे दानापुर से होगी रवाना 

गाड़ी संख्या 03306 दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल सात अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 10.15 बजे खुलकर 10.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.46 बजे दीघाब्रिज हाल्ट, 11.00 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 11.12 बजे सोनपुर, 11.25 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे घोसवर, 11.52 बजे हरौली फतेहपुर, 12.04 बजे घटारो हाल्ट एवं 12.12 बजे लालगंज रुकते हुए 13.00 बजे वैशाली पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें : Bihar Land Survey : आपके पास नहीं है पुश्तैनी भूमि की जमाबंदी तो न हो परेशान, बस करिए ये काम

दोपहर एक बजे दानापुर के लिए होगी रवाना

वापसी में गाड़ी सं 03305 वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सात अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन 13.15 बजे वैशाली से खुलकर 13.32 बजे लालगंज, 13.40 बजे घटारो हाल्ट, 13.52 बजे हरौली फतेहपुर, 14.04 बजे घोसवर, 14.15 बजे हाजीपुर, 14.30 बजे सोनपुर, 15.15 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 15.27 बजे दीघाब्रिज हाल्ट, 15.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 16.40 बजे दानापुर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें : Land for Job : लालू यादव  कल तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ कोर्ट में होंगे पेश, राबड़ी और मीसा होंगी साथ

Next Article

Exit mobile version