वैशाली में चुनाव बाद हिंसा में हत्या, 65 वर्षीय महिला को चाकू से गोदा, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में चुनाव बाद हिंसा की कई वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला वैशाली जिले का है. वैशाली जिले में चुनावी रंजिश में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी है. घटना वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 8:48 PM
an image

हाजीपुर. बिहार में चुनाव बाद हिंसा की कई वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला वैशाली जिले का है. वैशाली जिले में चुनावी रंजिश में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी है. घटना वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 की है. मृतका की पहचान लालगंज नगर के वार्ड संख्या 4 निवासी स्व. मथुरा शर्मा के 65 वर्षीया पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मोहल्ले में तनाव और दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सीता देवी ने किया था बबीता का प्रचार 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर निकाय चुनाव में सीता देवी वार्ड पार्षद प्रत्याशी बबीता देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही थी. इसी बात से गुस्साएं विपक्षी प्रत्याशी व अज्ञात लोगों ने सीता देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना को लेकर स्थानीय दिग्विजय चौरसिया का भी आरोप है कि महिला की चुनावी रंजिश में हत्या की गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी सीता देवी को जान से मारने की धमकी विपक्षी प्रत्याशी के द्वारा दी गयी थी. जिसके बाद सीता देवी ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी थी.

जांच में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के वक्त सीता देवी घर में अकेली थी. सीता देवी का एक बेटा है, जो नेपाल में रहता है. इस पूरे मामले में लालगंज थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार का कहना है कि 65 वर्षीय विधवा सीता देवी की हत्या चाकू गोदकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Exit mobile version