बिहार में टूटी थी पटरी और तेज रफ्तार से दौड़ रही थी सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट, ऐसे टला हादसा…
Bihar Train News: बिहार में बड़ा रेल हादसा टला है. बेगूसराय के पास ट्रेन की पटरी टूटी होने की वजह से वैशाली एक्सप्रेस बाल-बाल बची है. ये हादसा लाइन मैन और ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ के कारण टल गया.
Bihar Train News: बिहार में एकबार फिर से बड़ा रेल हादसा टल गया. लाइन मैन और ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गयी. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर शुक्रवार को रेल पटरी के क्रैक होने से सहरसा- नई दिल्ली 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई.
लाल झंडा पर नजर पड़ने से हादसा टला
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपलाइन से गुजरने वाली थी. इसी दौरान लाखो और दनौली फुलवरिया स्टेशन के बीच गश्त कर रहे लाइन मैन की नजर पोल संख्या 155/01 के समीप टूटी हुई पटरी पर गई. जिसके बाद आनन फानन में लाल झंडा दिखाया गया. तब तक ट्रेन भी काफी करीब आ चुकी थी. लेकिन लाल झंडा पर नजर पड़ते ही ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन को रोक कर कंट्रोल को सूचना दी.
रेल महकमा में हड़कंप
सूचना मिलते ही रेल महकमा में हड़कंप मच गया. इसके बाद में पहुंचे रेल कर्मियों ने डेढ़ घंटे से भी अधिक कोशिश के बाद रुके हुए वैशाली सुपरफास्ट को पटरी ठीक कर 10.20 बजे पास कराया. इसके बाद सभी ट्रेनों को कॉशन के आधार पर काफी धीमी गति से पास कराने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस दनौली फुलवरिया स्टेशन पर रुकी रही. वहीं अप लाइन की अन्य ट्रेन भी विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही.
Also Read: Bihar: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग से छिड़ा विवाद, जूनियर छात्रों को गाली देकर कराया ये काम…
ट्रेन के गुजरने के बाद पटरी टूटी
सबसे सुकून की बात है कि तुरंत नजर जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं. इस संबंध में रेल अधिकारी अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सुबह में ट्रेन के गुजरने के बाद पटरी टूटी है. रेलवे के अधिकारी पटरी टूटने के मामले की जांच कर रहे हैं. उसके बाद ही इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan