वैशाली में दरवाजे पर टूट कर गिरे तार से करेंट लगने से मां-बेटे और बहू की गई जान, दो जख्मी

वैशाली जिले के एक गांव के एक घर के दरवाजे पर करेंट प्रवाहित तार टूट कर गिरा हुआ था. धर्मेंद्र उसे हटा रहा था, इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के क्रम में उसकी मां व पत्नी भी करेंट की चपेट में आ गयी. बचाने आया भाई व बच्ची भी करेंट की चपेट में आ गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2023 11:22 PM
an image

वैशाली जिला के जंदाहा थाना के चौसीमा गांव में शनिवार को घर के दरवाजे पर टूट कर गिरे तार के करेंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के मां-बेटे और बहू की मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची और युवक समेत दो लोग झुलस कर जख्मी हो गये. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इन लोगों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार करेंट की चपेट में आने से चौसीम निवासी बाला सिंह की पत्नी कुसुमी देवी, पुत्र धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र की पत्नी सुमन देवी की मौत हो गयी. वहीं, धर्मेंद्र के भाई पंकज और चार वर्षीय पुत्री निधि कुमारी झुलस गयी. दोनों को महुआ के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मृतक के घर लोगों की भीड़ जुट गयी.

दरवाजे पर गिरे तार को उठाने में लगा करेंट

ग्रामीणों के अनुसार दरवाजे पर करेंट प्रवाहित तार टूट कर गिरा हुआ था. धर्मेंद्र उसे हटा रहा था, इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के क्रम में उसकी मां व पत्नी भी करेंट की चपेट में आ गयी. बचाने आया भाई व बच्ची भी करेंट की चपेट में आ गये.

आक्रोशितों ने की मुआवजे की मांग

घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाना की पुलिस के अलावा बीडीओ आलोक कुमार, राजस्व अधिकारी जंदाहा रंजीत कुमार पहुंच गये. हादसे के बाद आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और बिजली के जर्जर तारों को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे. काफी देर तक लोगों ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया.

काफी समझाने के बाद शांत हुए ग्रामीण

सूचना पर पहुंची महुआ एसडीओ निवेदिता कुमारी व एसडीपीओ सरभ सुमन भी मौके पर पहुंच गयीं. काफी समझाने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पीड़ित परिजनों को मिलेगी सरकारी सहायता

इस संबंध में बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि बिजली के करेंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है. दरवाजे पर बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. पीड़ित परिजनों को सरकार के नियमानुसार सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

मृतक के परिजन से मिले विधायक, बंधाया ढांढस

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं, बिजली विभाग के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है. इस घटना में दिव्यांग बाला सिंह की पत्नी, पुत्र व बहू की मौत हो गयी. वहीं छोटा पुत्र और पोती का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंचे पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश

इस दौरान लोगों को बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आज एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जर्जर तार व बिजली के पोल तथा लुंज-पूंज कनेक्शन की वजह से आये दिन शॉर्ट सर्किट और बिजली के तार टूट कर गिरते रहते हैं. बिजली विभाग ने कभी भी ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. ग्रामीणों ने जर्जर तार व पोल बदलने की मांग की.

Also Read: बिहार: लाठीचार्ज मामले में बीजेपी ने सीएम, डिप्टी सीएम समेत छह के खिलाफ दर्ज कराया केस

बांका में भी करेंट लगने से एक महिला की मौत

इधर, बांका के बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के गोकुला बाजार में करेंट लगने से 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव निवासी मधुसूदन यादव की पत्नी जितनी देवी घर में स्टैंड फैन के समीप झाड़ू लगा रही थी. पंखा के समीप तार कटा हुआ था. जिसके संपर्क में आने से महिला को करेंट लग गया. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डा ऋषिकेश सिन्हा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन भागलपुर जाने दौरान रास्ते में ही उनकी की मौत हो गयी. इसके बाद पुन: महिला के शव को घर लया गया. जहां देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृत महिला को दो पुत्र व एक शादीशुदा पुत्री है.

पटना में पटवन करने गये किसान की करेंट लगने से मौत

पटना के बिक्रम प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में भी शनिवार सुबह 11 बजे खेत में बोरिंग से धान की रोपनी के लिए पटवन करने गये किसान की करेंट लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बोरिंग स्टार्ट करने के दौरान उसे लग गया. जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन और ग्रामीण उसे इलाज के लिए एम्स पटना ले गये. जहां पर जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रोहित कुमार ( 23 वर्ष ) संग्रामपुर गांव निवासी पंकज शर्मा का बेटा था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को रोते-रोते बुरा हाल है.

Exit mobile version