रुपये लेकर नॉन बैंकिग कंपनी फरार
पैसा नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामाहाजीपुर : सारधा ग्रुप की तर्ज पर नगर की हृदयस्थली राजेंद्र चौक स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सामने चल रही नन बैंकिग कंपनी नया सवेरा में आज लगभग एक दर्जन महिलाएं अपने-अपने जमा किये गये पैसे की मैच्यूरिटी समय पूरा होने के बाद भी लगभग तीन महीने […]
पैसा नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामा
हाजीपुर : सारधा ग्रुप की तर्ज पर नगर की हृदयस्थली राजेंद्र चौक स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सामने चल रही नन बैंकिग कंपनी नया सवेरा में आज लगभग एक दर्जन महिलाएं अपने-अपने जमा किये गये पैसे की मैच्यूरिटी समय पूरा होने के बाद भी लगभग तीन महीने तक पैसे का भुगतान नहीं किये जाने से नया सवेरा के कार्यालय में हंगामा करने लगीं.
कंपनी के कार्यालय में हंगामा होने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती देख नन बैंकिंग के सारे कर्मचारी भाग निकले. हल्ला कर रही महिलाएं वापस नगर थाने में पहुंच गयीं. नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी सवालिया पांडेय दलबल के साथ वहां पहुंच कर नन बैंकिंग कंपनी के कार्यालय का जायजा ले कर उक्त कार्यालय को सील कर दिया.
बाद में पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने भी नन बैंकिंग कंपनी के कार्यालय का जायजा लिया. ज्ञात हो कि इस कंपनी का उद्घाटन सुनील कुमार पिंटू ने 2009 में किया था. यह कंपनी इस जिले से लगभग पांच करोड़ से अधिक रुपये लेकर आज चंपत हो गयी.
यह कंपनी हाजीपुर के जढुआ पुरानी बाजार निवासी पप्पू साह चलाता है. कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 074140बीआर2009 पीटी सी 014976 है. इस कंपनी की शाखा राजेंद्र चौक, जंदाहा, महनार आदि जगहों में भी संचालित की जा रही है.
इस कंपनी में निवेशकों से रोजाना तथा मासिक तथा कम समय में दुगुना करने का प्रलोभन देकर पैसा जमा लिया जाता था. इसमें निवेशक गुदरी बाजार निवासी राजा साह, कटरा मुहल्ला निवासी पंकज कुमार समेत कई लोग बताते हैं कि मैच्यूरिटी समय पूरा होने पर हमलोगों को कंपनी के डायरेक्टर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इलाहाबाद बैंक आदि बैंकों का चेक दिये, लेकिन कंपनी के किसी भी चेक का भुगतान नहीं हो सका. बैंक में चेक लेकर जाने पर बैंक कर्मचारी कहते हैं कि कंपनी के खाते में पैसा नहीं है.
इसकी शिकायत लेकर एजेंट के पास जाते हैं तो वे कहते हैं कि कार्यालय से मीलिए, लेकिन कार्यालय में कंपनी के कर्मचारियों से मिलने पर वहां उपस्थित कर्मचारी टाल-मटोल करते हैं और बात बढ़ने पर मारपीट तक उतारू हो जाते थे. स्थानीय अंजानपीर निवासी एजेंट संजय कुमार अपना घर भी छोड़ कर किसी दूसरे शहर में शरण ले लिये हैं.