10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच को किया जाम

बिदुपुर : इंटर के तीनों संकायों में फेल हुए व कम अंक हासिल करने वाले छात्रों का रिजल्ट को लेकर छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा. हाजीपुर-जन्दाहा एनएच 103 सड़क के अक्षवट राय चौक पर आगजनी कर सरकार के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया. साथ ही जाम कर रहे छात्र प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे […]

बिदुपुर : इंटर के तीनों संकायों में फेल हुए व कम अंक हासिल करने वाले छात्रों का रिजल्ट को लेकर छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा. हाजीपुर-जन्दाहा एनएच 103 सड़क के अक्षवट राय चौक पर आगजनी कर सरकार के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया. साथ ही जाम कर रहे छात्र प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इस दौरान एनएच 103 मुख्य मार्ग कई घंटे तक महाजाम लगा रहा. यहां तक कि शादी के बाद लौट रहे दूल्हे की कई गाड़ी भी जाम में फंसी रही.

तपती गरमी से परेशान दुल्हन को दूल्हे द्वारा पंखा डुलाते देखा गया. प्रदर्शन कर रहे छात्र धीरज कुमार राय, मनोज कुमार, ओम प्रकाश राम, अजय सिंह, माघे राम, बजरंग पासवान, अलोक कुमार, छोटू कुमार, रवि कुमार, विशाल कुमार, रमन कुमार, अंकित कुमार शर्मा, विपिन कुमार, अयाज अहमद, सुमन कुमार समेत दर्जनों छात्राओं का आरोप था कि परीक्षा में सही रूप से लिखने के बावजूद सही से काॅपी मूल्यांकन नहीं होने के कारण हमलोग इसके शिकार बन गये. इससे कई छात्र फेल तो कई का डिवीजन ही गलत रहा. छात्रों की मांग थी कि पुन: काॅपी का मूल्यांकन कराया जाये. वंराटी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर उग्र छात्रों को समझा-बुझा कर शांत किया. तब जाकर यातायात चालू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें