बाजा बजाने के विवाद को लेकर मारी गयी थी गोली
Advertisement
इलाज के दौरान मौत के बाद लोगों ने िकया रोड जाम
बाजा बजाने के विवाद को लेकर मारी गयी थी गोली पीएमसीएच में चल रहा था इलाज हाजीपुर : गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुयी मौत के बाद लोगों हाजीपुर -महुआ मुख्य मार्ग के सेंदुआरी गांव के समीप सड़क जाम कर जम कर वाहनों का आवाजाही ठप कर दिया. […]
पीएमसीएच में चल रहा था इलाज
हाजीपुर : गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुयी मौत के बाद लोगों हाजीपुर -महुआ मुख्य मार्ग के सेंदुआरी गांव के समीप सड़क जाम कर जम कर वाहनों का आवाजाही ठप कर दिया. मृतक 45 वर्षीय गेना राम सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव रहनेवाला था. जो कि विशाल बैंड में बाजा बजाने का काम करता था. जानकारी के अनुसार चार मई को गेना राम सराय निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र की शादी में मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी में बाजा बजाने के लिए गया था. जहां पर गेना राम के साथ बाजा बजाने के विवाद को लेकर गेना राम को गोली मार दी गयी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था, जहां बीत रात उसकी मौत हो गयी थी. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने मे लगे रहे. काफी समझाने-बुझाने एंव उचित कार्रवाई एवं बीस हजार रुपये मुआवजा राशि देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इस दौरान हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement