वज्रपात का कहर, दो की मौत, चार घायल
दुखद. मौत के बाद मचा कोहराम हाजीपुर/दरभंगा : एपीएम थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी जितेंद्र पासवान के 13 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार पासवान की मौत बुधवार की दोपहर व्रजपात से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमन गांव में ही कोचिंग पढ़ने जा रहा था. इसी बीच बूदा-बांदी शुरू हो गयी. […]
दुखद. मौत के बाद मचा कोहराम
हाजीपुर/दरभंगा : एपीएम थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी जितेंद्र पासवान के 13 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार पासवान की मौत बुधवार की दोपहर व्रजपात से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमन गांव में ही कोचिंग पढ़ने जा रहा था. इसी बीच बूदा-बांदी शुरू हो गयी. मृतक आम के बगीचा में वर्षा से बचने के लिए आम के पेड़ के जड़ में जा कर खड़ा हो गया. पेड़ पर जहां ठनका गिरने से सुमन बेहोश हो कर गिर पड़ा. बगल में आम चुन रहे बच्चों ने घटना की सूचना परिजन को दी.
मृतक को परिजन उसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद मां राधा देवी व दादी प्रमिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक चार भाई व एक बहन में सब से छोटा था. घटना की सूचना पर पहुंचे एपीएम थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. वहीं सीओ संजय कुमार ने राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर आवश्यक जानकारी ली.