सड़क दुर्घटना में महिला की हुई मौत
चेहराकलां : कटहारा ओपी क्षेत्र के महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को पीएचसी के समीप एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक मृतका के पति बाल-बाल बच गये . साथ ही बाइक को भी किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र […]
चेहराकलां : कटहारा ओपी क्षेत्र के महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को पीएचसी के समीप एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक मृतका के पति बाल-बाल बच गये . साथ ही बाइक को भी किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर रैनी निवासी विनय कुमार ठाकुर महुआ से घर लौट रहे थे. पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने ओवरटेक करने के क्रम में साइड से ठोकर मार दी.
फलस्वरुप बाइक अनियंत्रित होने के कारण दोनों पति- पत्नी सड़क पर गिर गये. हेलमेट पहने होने के कारण विनय तो बच गया, परंतु उनकी 62 वर्षीय पत्नी जनक नंदनी की ब्रेन हेमरेज होने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक स्थानीय टेंपोचालक महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कटहारा ओपी प्रभारी राकेश रंजन ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.