एनएच पर पूर्व में भी हो चुकी हैं लूट की घटनाएं
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर : एनएच-77 पर गोरौल थाना क्षेत्र में पहले से इलेक्ट्रॉनिक सामान से लदे ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया था. हालांकि एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था. पूर्व की घटना के अनुसंधान के दौरान ही पुलिस को बीते दो जून […]
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर : एनएच-77 पर गोरौल थाना क्षेत्र में पहले से इलेक्ट्रॉनिक सामान से लदे ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया था. हालांकि एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था. पूर्व की घटना के अनुसंधान के दौरान ही पुलिस को बीते दो जून की हुई लूट की घटना में शामिल गिरोह का सुराग मिला.
इसके बाद टीम रामगढ़वा पहुंची और गिरोह के ठिकाने पर छापेमारी कर लूटे गये सामान को बरामद किया.