24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

हाजीपुर : गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबे छात्र का 24 घंटे बाद भी शव नहीं मिला. एसडीआरएफ की टीम दूसरे दिन भी शव की खोजबीन में लगी रही. गुरुवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय पुलिस शव की तलाश में जुट गयी. तीन खोजी बोट पर सवार एसडीआरएफ की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:59 AM

हाजीपुर : गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबे छात्र का 24 घंटे बाद भी शव नहीं मिला. एसडीआरएफ की टीम दूसरे दिन भी शव की खोजबीन में लगी रही. गुरुवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय पुलिस शव की तलाश में जुट गयी. तीन खोजी बोट पर सवार एसडीआरएफ की टीम ने पुल घाट से लेकर कौनहारा घाट तक तलाशी अभियान चलाया. स्थानीय गोताखोरों ने भी शव की खोजबीन के लिए काफी प्रयास किया. एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे

इंस्पेक्टर हंशलाल गुप्ता ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है. इसके कारण डूबे युवक के शव को खोजने में परेशानी हो रही है. बाद में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बने गाय घाट-तेरसिया पीपापुल में शव फंसे होने की आशंका व्यक्त करते हुए एसडीआरएफ की टीम वहां भी पहुंची. पीपापुल के आसपास टीम ने शव की तलाश की. टीम के साथ मृतक के चाचा एवं पिता मुकेश भी बोट पर सवार थे. दिन भर की खोजने के बाद भी छात्र के शव का कोई पता नहीं चल सका.

मालूम हो कि बुधवार की शाम नगर के बागमली मुहल्ला निवासी मुकेश कुमार साह का पुत्र हरिओम कुमार अपने तीन साथियों के साथ गंडक पुल घाट पर स्नान करने गया था. इसी क्रम में हरिओम गहरे पानी में चला गया था. हरिओम को डूबते देख उसके साथियों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग उसे बचाने पहुंचे, तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version