हाजीपुर सीडीपीओ पर मुकदमा दर्ज
हाजीपुर : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं कार्यालय लिपिक द्वारा नियोजन करने के लिए पैसों की मांग पूरी नहीं करने पर सेविका के मारपीट कर चयन मुक्त करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सदर प्रखंड क्षेत्र के बिशुनपुर बसंत उर्फ सुभई पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 99 की सेविका पद पर चयनित पूनम कुमारी को […]
हाजीपुर : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं कार्यालय लिपिक द्वारा नियोजन करने के लिए पैसों की मांग पूरी नहीं करने पर सेविका के मारपीट कर चयन मुक्त करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सदर प्रखंड क्षेत्र के बिशुनपुर बसंत उर्फ सुभई पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 99 की सेविका पद पर चयनित पूनम कुमारी को गलत तरीके से चयन मुक्त करने का प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
सदर प्रखंड के सीडीपीओ मंजू कुमारी और कार्यालय लिपिक पवन कुमार द्वारा कार्यालय में बुलाकर दुबारा चयन करने के लिए 80 हजार रुपये की मांग की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया की 6 जून को आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें आम सभा का स्थल केंद्र संख्या 99 की जगह प्राथमिक विद्यालय सुभई कर दिया गया. स्थल पर पहुंचने पर दस्तावेज में चेंज कर दिया गया. जिसका विरोध करने पर असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर सीडीपोओ द्वारा थप्पर मारा गया.