385 को दिया गया मुफ्त रसोई गैस का कनेक्शन
पातेपुर : प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायतों बहुवारा, टेकनारी एवं चकजादो में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 385 बीपीएल गरीब परिवार की महिलाओं के बीच मुफ्त रसोइ गैस कनेक्शन वितरण किया गया. दीक्षा इंडेन के द्वारा बहुवारा पंचायत भवन परिसर में स्थानीय मुखिया राधा देवी, उप मुखिया अरुण राय, समाजसेवी कुंतलाल साह, मुकेश कुमार, शिक्षक […]
पातेपुर : प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायतों बहुवारा, टेकनारी एवं चकजादो में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 385 बीपीएल गरीब परिवार की महिलाओं के बीच मुफ्त रसोइ गैस कनेक्शन वितरण किया गया. दीक्षा इंडेन के द्वारा बहुवारा पंचायत भवन परिसर में स्थानीय मुखिया राधा देवी, उप मुखिया अरुण राय, समाजसेवी कुंतलाल साह, मुकेश कुमार, शिक्षक अयाज अहमद, वार्ड सदस्य रामरतन सहनी आदि की उपस्थिति में 150 महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया.
वहीं चकजादो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्थानीय मुखिया सादकीन फातमा व आगा अनवर की मौजूदगी में 190 बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस का कनेक्शन दिया गया. वहीं टेकनारी पंचायत भवन परिसर पर स्थानीय मुखिया दिलीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति में 45 लाभुकों के बीच मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया.