महुआ : नगर के बाजार में संचालित एक सुधा कॉर्नर के संचालक द्वारा सिक्का नहीं लेने की शिकायत ग्राहक सह स्कूली छात्रों ने थाने में आवेदन देकर किया है. थाने को दिये गये आवेदन में छात्र अजय कुमार, संतोष कुमार के साथ अन्य ने कहा है. कि बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित सुधा दुकान में समान लेने गये,
तो दुकानदार ने एक और दो रुपये का सिक्का लेने से इनकार कर दिया. जब पूछे कि सिक्का क्यों नहीं ले रहे है, तो संचालक अरूण कुमार ने कहा कि यह नहीं चलता है और एक सादा कागज पर सिक्का नहीं चलता है, लिखकर दे दिया. छात्रों ने ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. छात्रों द्वारा दिये गये आवेदन पर थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने इसकी जांच करा उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया, तब छात्र अपने अपने घर को चले गये.