मुआवजे को ले किसानों की पदाधिकारियों से हुई वार्ता

हाजीपुर : एनएच-77 फोर लेन सड़क निर्माण में अपनी जमीनें देने वाले किसान दर्जनों की संख्या में मंगलवार को सदर एसडीओ रवींद्र कुमार से मिल कर अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा. जिला प्रशासन की ओर से किसानों को वार्ता के लिए बुलाया गया था. राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर एवं किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 3:20 AM

हाजीपुर : एनएच-77 फोर लेन सड़क निर्माण में अपनी जमीनें देने वाले किसान दर्जनों की संख्या में मंगलवार को सदर एसडीओ रवींद्र कुमार से मिल कर अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा. जिला प्रशासन की ओर से किसानों को वार्ता के लिए बुलाया गया था. राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर एवं किसान मोरचा सराय के नरसिंह चौधरी के नेतृत्व में भू-दाता किसान एसडीओ से मिले. परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि करीब दो घंटे तक एसडीओ के साथ वार्ता चली.

वार्ता कक्ष में एसडीओ के अलावा डीएलओ एवं एनएचएआइ के पदाधिकारी विभूति भूषण सहित अन्य पदाधिकारी किसानों की समस्याओं को सुन रहे थे. परिषद के श्री किशोर, किसान मोरचा के श्री चौधरी एवं नवीन राय ने बारी-बारी से किसानों की समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा गया कि सराय बाजार जिले का एक प्रमुख बाजार है. फोर लेन निर्माण को लेकर जमीनें अधिग्रहित की गयी. जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दिया गया

और जो भी मुआवजा दिया गया वह करीब पांच-छह वर्षों के बाद. समस्याएं सुनने के बाद सदर एसडीओ ने कहा कि इसकी उम्मीद कम है कि वार्ता में मौजूद पदाधिकारियों के स्तर पर इसका निपटारा हो जाये. लेकिन उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समस्याओं एवं किसानों की मांगों से डीएम रचना पाटिल को अवगत कराया जायेगा. डीएम के स्तर पर अगर कोई समाधान हुआ तो एक दो दिन के अंदर संबंधित किसानों को इसकी जानकारी दे दी जायेगी. पदाधिकारियों के समक्ष रखी गयी मांगों में भुगतान में विलंब पर छह प्रतिशत के नुकसान की भरपाई करने, 2013 एमभीआर के अनुसार 1 लाख 60 हजार रुपये प्रति डिसमल राशि का भुगतान करने सहित अन्य मांगें शामिल है.

Next Article

Exit mobile version