देसरी में 12 एटीएम, लेकिन दो ही कर रही हैं काम
देसरी : नोटबंदी के समय कैश की किल्लत के कारण बंद हुईं देसरी प्रखंड की अधिकतर एटीएम अब तक चालू नहीं हो सकी हैं. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में 12 एटीएम लगी है, जिनमें महज दो एटीएम ही वर्तमान समय में चालू है. प्रखंड क्षेत्र में स्टेट बैंक की एक, सेंट्रल बैंक की दो, […]
देसरी : नोटबंदी के समय कैश की किल्लत के कारण बंद हुईं देसरी प्रखंड की अधिकतर एटीएम अब तक चालू नहीं हो सकी हैं. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में 12 एटीएम लगी है, जिनमें महज दो एटीएम ही वर्तमान समय में चालू है. प्रखंड क्षेत्र में स्टेट बैंक की एक, सेंट्रल बैंक की दो, बैंक ऑफ इंडिया की एक, कॉरपोरेशन बैंक की एक, बैंक ऑफ बड़ौदा की एक, टाटा कंपनी की चार, इंडिया एटीएम की दो मशीनें लगी हुई हैं, जो सभी नोटबंदी से पहले काम कर रही था और लोग राशि की निकासी कर रहे थे,
परंतु नोटबंदी के बाद से इनमें अधिकतर एटीएम बंद पड़ी हुई हैं. क्षेत्र के गाजीपुर उफरौल में पांच एटीएम मशीन लगी हुई है, जिसमें गाजीपुर में संचालित सेंट्रल बैंक की एटीएम मशीन लगातार पंद्रह दिनों से खराब पड़ी है. उफरौल चौक स्थित कॉरपोरेशन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व निजी कंपनी टाटा तथा इंडिया कंपनी की एटीएम मशीन लगी हुई है, जिसमें बराबर कैश की किल्लत बनी रहती है. वहीं, देसरी बाजार में स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, टाटा, इंडिया एटीएम की मशीन लगी हुई है,
जिनमें टाटा की एटीएम में पैसा नहीं डाले जा रहे हैं. वहीं, स्टेट बैंक की एटीएम में कई दिनों से कैश लोडिंग नहीं की जा रही है. बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम, जो नोटबंदी के समय बंद हुई थी, वह आज तक चालू नहीं हुई. जरूरतमंद लोग एटीएम कार्ड लेकर दिन भर राशि की निकासी के लिए इस एटीएम से उस एटीएम तक भाग-दौड़ करते रहते हैं.