वनवे ट्रैफिक से लगता है जाम

पटना साइड में पाया संख्या 39 से 46 के बीच पहले से थी वनवे व्यवस्था हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था के कारण जाम लगने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को सेतु पर जाम के कारण सैकड़ों वाहन घंटोंं फंसे रहे. भीषण गरमी में लोग पीने के पानी के लिए छटपटाते रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 10:40 AM

पटना साइड में पाया संख्या 39 से 46 के बीच पहले से थी वनवे व्यवस्था

हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था के कारण जाम लगने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को सेतु पर जाम के कारण सैकड़ों वाहन घंटोंं फंसे रहे. भीषण गरमी में लोग पीने के पानी के लिए छटपटाते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को झेलनी पड़ी. जाम का कारण सेतु की पाया संख्या 42 के समीप एक ट्रक के खराब होने से शुरू हुई. अभी पटना छोर से लगी जाम से पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि हाजीपुर साइड में पाया संख्या चार के समीप एक वाहन खराब हो गया.

वनवे में वाहन खराब होने की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस सक्रिय हुई. आनन-फानन में सेतु पर क्रेन को भेजा गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खराब पड़े वाहन को हटाया, इसके बाद सेतु पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.

पहलेजा-दीघा रेल पुल सड़क से थी राहत की उम्मीद : गंगा नदी पर पहलेजा से दीघा के बीच बने रेल पुल सड़क के उद्घाटन के साथ उत्तर बिहार के लोगों में यह आस जगी थी कि सेतु पर जाम से लोगों को अब राहत मिलेगी. बीते 11 जून को दीघा-पहलेजा रेल पुल सड़क मार्ग का उद्घाटन और वाहनों की आवाजाही शुरू होने से सेतु पर जाम से लोगों को राहत जरूर मिली है. सेतु पर वाहन फर्राटे मार कर निकल जा रहे हैं, लेकिन इसी दौरान वनवे में किसी वाहन के खराब होने पर गांधी सेतु पर जाम लग जाता है.

Next Article

Exit mobile version