तेजप्रताप बोले, अपने विरोधियों को कभी नहीं छोडूंगा, कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर पायेगा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज सोनपुरस्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान भोले शंकर और श्री कृष्ण उनके साथ हैं इसलिए वो विरोधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:48 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज सोनपुरस्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान भोले शंकर और श्री कृष्ण उनके साथ हैं इसलिए वो विरोधियों के हमले का परवाह नहीं करते. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि विरोधी पक्ष चाहे कितना भी हमला बोले,लेकिनकोई भी उनका और उनके परिवार का बाल भी बांका नहीं कर सकता.

हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तेज प्रताप ने कहा कि मेरे अंदर कृष्ण हैं, राम हैं ऐसे में मैं अपने विरोधियों को कभी नहीं छोडूंगा और कोई मेरा बाल बांका नहीं कर पायेगा. उन्होंने अागे कहा की महागठबंधन की एकजुटता अटूट है और आने वाले समय में पटना में होने वाली रैलीइस बात को साबित कर देगी कि महागठबंधन को कोई तोड़ नहीं सकता है.

सुशील मोदी ने सीएम से पूछा, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का क्या हुआ

Next Article

Exit mobile version