महनार के युवक श्याम है दिल्ली में निगम पार्षद

महनार : प्रखंड क्षेत्र के नया टोला हसनपुर से दिल्ली में रोजगार तलाशने दिल्ली गये श्याम कुमार मिश्र बिहार के हित की आवाज बुलंद कर रहे हैं. दिल्ली के विकास का गुर सीख कर उसे महनार में लागू करना चाहते हैं. श्याम इस समय दिल्ली में निगम पार्षद बने हैं. एक विशेष मुलाकात में श्याम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 4:16 AM

महनार : प्रखंड क्षेत्र के नया टोला हसनपुर से दिल्ली में रोजगार तलाशने दिल्ली गये श्याम कुमार मिश्र बिहार के हित की आवाज बुलंद कर रहे हैं. दिल्ली के विकास का गुर सीख कर उसे महनार में लागू करना चाहते हैं. श्याम इस समय दिल्ली में निगम पार्षद बने हैं. एक विशेष मुलाकात में श्याम कुमार मिश्रा ने कहा कि कचरा प्रबंधन को रोजगार के क्षेत्र में लाया गया है. स्वच्छता जीवन की खुशहाली के लिए आवश्यक है और स्वच्छता के लिए जिन कूड़ो को फेंका जाता है,

उनमे रोजगार की पर्याप्त संभावना है. श्याम एक एनजीओ के मार्फत से दिल्ली में स्वच्छता आंदोलन से जुड़े ओर वहीं से रोजगार भी प्राप्त किया. बाद में सांसद रामविलास पासवान के करीब आये. भाजपा में वर्ष 2002 से जुट गये. दक्षणी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा झेत्र वार्ड नंबर 25 से निगम पार्षद श्याम कुमार मिश्र की पत्नी वर्ष 2012 में महज 89 वोट से चुनाव हार गयी थी. उन दिनों श्याम भाजपा में सांगठनिक मोर्चा संभाल रहे थे. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगो की बहुलता वाले दिल्ली को पूर्वांचल कहा जाता है. श्याम इस झेत्र के भाजपा महामंत्री रहे. अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरणा लेकर राजनीति में आये श्याम पूर्व विधायक पवन शर्मा के निकट आये.

फिर संगठन झेत्र के समर्पण और निःस्वार्थ भाव देकर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने श्याम पर विश्वास किया. इस प्रकार वह 2053 वोटों से जीत गये. श्याम दिल्ली जाने वाले बिहारियो को सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहते है.

Next Article

Exit mobile version