नयी लाइफ लाइन होगा वैशाली कॉरीडोर

पहल . गांधी सेतु पर जाम की समस्या झेल रहे लोगों को िमलेगी राहत हाजीपुर : उत्तर और दक्षिण बिहार का दूसरी लाइफ लाइन बनेगा वैशाली कॉरीडोर. उत्तर और दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या झेल रहे लोगों के लिए राज्य सरकार ने एक नयी लाइफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 4:17 AM

पहल . गांधी सेतु पर जाम की समस्या झेल रहे लोगों को िमलेगी राहत

हाजीपुर : उत्तर और दक्षिण बिहार का दूसरी लाइफ लाइन बनेगा वैशाली कॉरीडोर. उत्तर और दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या झेल रहे लोगों के लिए राज्य सरकार ने एक नयी लाइफ लाइन का प्रस्ताव लाया है, जिसका नाम वैशाली कॉरीडोर रखा गया है. इस सड़क के निर्माण के लिए रोड मंत्रालय ने स्वीकृत दे दी है. इस नयी सड़क के बनने से दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में आने-जाने के लिए लोगों को न तो गांधी सेतु के जाम का खामियाजा भुगतना पड़ेगा और न ही हाजीपुर में दिघी रेल गुमटी पर ट्रेन के क्रासिंग को लेकर घंटो इंतजार करना पड़ेगा.
वैशाली कॉरीडोर के बनने पर नवादा, जहानाबाद, गया, नालंदा आदि जिलों से आने वाले लोगों को उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि जिलों में जाने के लिए लोगों को पटना आने की जरूरत नहीं होगी. गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से गंगा पार करने के बाद महज 53 किलोमीटर की सफर तय कर लोग वैशाली पहुंच जायेंगे. वैशाली कॉरीडोर के बनने से कई नया इलाका राजधानी से सीधे जुड़ जायेंगे. हालांकि 32 किलोमीटर ग्रीन फील्ड होने के कारण इस सड़क के निर्माण कार्य से ज्यादा खर्च जमीन अधिग्रहण में लगेगा.
वैशाली कॉरीडोर का क्या होगा रूट : गंगा नदी पर बन रहे छह लेन पुल कच्ची दरगाह -बिदुपुर से उतरने वाली सड़क हाजीपुर-महुआ रोड में रानीपोखर के समीप क्रास करेगी. यह सड़क हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 को सराय में क्रास करती हुई वैशाली होते हुए छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर मानिकपुर के पास मिल जायेगी. एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से बनने बाली यह सड़क वैशाली तक दस मीटर चौड़ी होगी. पहले इस सड़क को चकलालशाही होते हुए गाजीपुर के समीप जोड़ना था.
वहां से इस सड़क को लालगंज लाने की योजना थी. लेकिन हाजीपुर-जंदाहा रोड को पहले से ही एनएच-103 का दर्जा मिला हुआ है और केंद्र सरकार इसे फोरलेन बनाने जा रही है. लिहाजा नये एलाइनमेंट के अनुसार यह सड़क लालगंज जाएगी लेकिन एनएच-77 को सराय के समीप क्रास करते हुए नए रुट से लालगंज जाएगी. इस सड़क के निर्माण से वैशाली की दूरी काफी कम जायेगी.
लोगों के लिए वैशाली आना आसान हो जायेगा. इसके अलावा कई नये इलाके पटना से जुड़ जायेंगे.
पुल पार करने के बाद 53 किमी की सफर में पहुंच जायेंगे वैशाली
एनएच-77 को सराय में क्रास करेंगी यह सड़क
मुजफ्फरपुर-छपरा मार्ग पर मानिकपुर के समीप मिलेगी

Next Article

Exit mobile version