डबल मर्डर : राघोपुर में 24 घंटे से घर में पड़ा रहा दादा-पोता का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हाजीपुर : वैशाली जिले के हाजीपुर के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी गांव में मिट्टी काटने को लेकर हुए विवाद में डबल मर्डर पर बवाल जारी है. ग्रामीण 24 घंटों से शव को घर पर ही रखे हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मौके पर बुलाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 12:50 PM

हाजीपुर : वैशाली जिले के हाजीपुर के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी गांव में मिट्टी काटने को लेकर हुए विवाद में डबल मर्डर पर बवाल जारी है. ग्रामीण 24 घंटों से शव को घर पर ही रखे हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोमवार को मिट्टी काटने के विवाद में जमकर हुई गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत गोली लगने से हो गयी थी. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. दोनों मृतक भागवत राय व मिथिलेश राय रिश्ते में दादा-पोता थे. वहीं, घायल अनिल राय मृतक भागवत राय का पुत्र व मिथिलेश राय का पिता है.

Next Article

Exit mobile version