कट्टे व गोलियों के साथ दो गिरफ्तार
हाजीपुर : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात हथियार और गोली के साथ दो अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार नन्दु कुमार और जैकी कुमार उर्फ पप्पू यादव नगर थाने के रामभद्र मोहल्ले का रहने वाला है. पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देसी कट्टा और . 315 बोर […]
हाजीपुर : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात हथियार और गोली के साथ दो अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार नन्दु कुमार और जैकी कुमार उर्फ पप्पू यादव नगर थाने के रामभद्र मोहल्ले का रहने वाला है. पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देसी कट्टा और . 315 बोर की 18 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के बयान पर थाने में कांड संख्या 415/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मंगलवार को दोनों को सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात नगर थाने की सरकारी मोबाइल नंबर 9431822866 पर मोबाइल नंबर से 9155980257 से सूचना दी गयी कि पातालेश्वर मंदिर के पीछे रामभद्र पटवा टोली मोहल्ले स्थित एक घर पर कुछ अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे है.
सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार स्पेशल मोबाइल पर ड्यूटी कर रहे अवर निरीक्षक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अवर निरीक्षक आरिज एहफाम, अवर निरीक्षक प्रेम सिंह, दिलीप कुमार बैठा, गौतम सिंह, दो जवान के साथ नगर इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की बोलेरो को देखते ही चार युवक वहां से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दुर्गा मंदिर के समीप से दो युवक को पकड़ लिया. हालांकि अंधेरा का लाभ उठाते हुए दो युवक भागने में सफल हो गया. पुलिस ने दोनों युवक की तलाशी ली. इस क्रम में नन्दु के पास से एक लोडेड कट्टा और नौ गोली तथा जैकी के पास से लोडेड कट्टा और सात गोली बरामद की गयी. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि पटवा टोली मोहल्ले के चंदन कुमार के घर पर फायरिंग हुई थी. चंदन, नन्दु और जैकी तीनों दोस्त थे. वाहन खरीदने के लिए चंदन को नन्दु ने 40 हजार रुपये दिये थे. इसी रुपये के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है.