युवक की मौत पर हंगामा, थाने पर हमला
दुखद . वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम को खदेड़ा हमले में थानाध्यक्ष, दारोगा, पुलिस जवान, सैप जवान समेत कई घायल हाजीपुर/सकरा : सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित डिहुली गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वाहन चेकिंग के दौरान युवक की मौत पर जम कर हंगामा हुआ. […]
दुखद . वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम को खदेड़ा
हमले में थानाध्यक्ष, दारोगा, पुलिस जवान, सैप जवान समेत कई घायल
हाजीपुर/सकरा : सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित डिहुली गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वाहन चेकिंग के दौरान युवक की मौत पर जम कर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने थाने पर हमला कर दिया. पुलिस ने भी छह राउंड फायरिंग की. करीब एक दर्जन पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट लगी है. सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. पीएचसी ने ग्रामीणों ने युवक को शव को उठा कर शाम में एनएच 28 पर रख कर जाम कर दिया. लोग वाहन चेकिंग के दौरान दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. देर शाम तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सकरा पुलिस गाड़ी लगा कर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच समस्तीपुर की ओर से बाइक से मनाेज साह अपनी फुआ व उसके बच्चों को पहुंचाने मारकन गांव जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका. नहीं रुकने पर पुलिस ने उस पर लाठी चला दी. लाठी उसके हाथ पर लगी. लाठी लगते ही संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक पलट गयी. उस पर सवार सभी लोग गिर गये. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही बोलेराे ने कुचल दिया. इससे मनोज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक पर सवार सभी लोग घायल हाे गये. मृतक की पहचान वैशाली जिले के चेंदा चकदादो गांव निवासी मनोज साह(30) के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में रेखा देवी व उनकी बेटी आंचल, चांदनी व प्रीति शामिल हैं. वहां से सभी घायलों को डॉक्टरों ने एसकेएसमीएच रेफर कर दिया है.