Advertisement
बंसवाड़ी से 196 बोतल शराब की गयी बरामद
लालगंज : मंगलवार की दोपहर लालगंज पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सिरसा वीरन गांव स्थित एक बंसवाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. मिली जानकारी के अनुसार सिरसा वीरन गांव के भुइयां स्थान के निकट स्थित एक बंसवाड़ी में घास-फूस से ढक कर छिपायी गयी हरियाणा निर्मित रॉयल सेंट्रल ब्रांड की […]
लालगंज : मंगलवार की दोपहर लालगंज पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सिरसा वीरन गांव स्थित एक बंसवाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. मिली जानकारी के अनुसार सिरसा वीरन गांव के भुइयां स्थान के निकट स्थित एक बंसवाड़ी में घास-फूस से ढक कर छिपायी गयी
हरियाणा निर्मित रॉयल सेंट्रल ब्रांड की शराब के वहां होने की खबर किसी ने लालगंज पुलिस को दी थी. इसके बाद लालगंज थाने के एसआइ रूपेश कुमार सिन्हा एवं अशोक राय ने अन्य पुलिस बलों के साथ उक्त बंसवाड़ी में छापेमारी कर बांस की कोठी में छिपा कर दो प्लास्टिक के बोरे एवं तीन कार्टन में रखी 180 एमएल की 196 बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद की.
इस सबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त मामले में ग्रामीणों ने सिरसा वीरन गांव निवासी सत्येन्द्र महतो का शराब होने की बात कही है. उसकी घटनास्थल के पास एक गुमटी में पान की दुकान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement