23 लाख की सिगरेट बरामद
हाजीपुर : पटना कस्टम विभाग और हाजीपुर आरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की देर शाम हाजीपुर स्टेशन पर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 23 लाख रुपये का सिगरेट बरामद किया गया. टीम ने न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी की तलाशी ली और पांच बोरे में छिपा कर रखा गया लगभग 75 […]
हाजीपुर : पटना कस्टम विभाग और हाजीपुर आरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की देर शाम हाजीपुर स्टेशन पर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 23 लाख रुपये का सिगरेट बरामद किया गया. टीम ने न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी की तलाशी ली और पांच बोरे में छिपा कर रखा गया लगभग 75 सौ सिगरेट बरामद किया. हालांकि इस सिलसिल में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पटना कस्टम सुपरिटेंडेंट दुर्गा चौधरी को यह जानकारी मिली कि न्यू जलपाइगुड़ी से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन तस्करों द्वारा सिगरेट की एक बड़ी खेप ले जायी जा रही है. सूचक ने यह भी जानकारी दी थी तस्करी का यह माल फूल के नाम पर बुकिंग कर उक्त ट्रेन से ले जा रहे हैं.
इसके बाद कस्टम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और आनंद कुमार मेहता को हाजीपुर स्टेशन पर भेजा. इसकी जानकारी िमलने पर आरपीएफ और कस्टम की टीम प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन जैसे ही रुकी तलाशी शुरू कर दी. इसी क्रम में स्लीपर बोगी सिगरेट बरामद हुई.