शादी का झांसा देकर चार महीनों तक यौनशोषण करने का पीड़िता ने लगाया आरोप
वैशाली : महुआथाने के पहतपुर पकड़ी गांव में शादी का झांसा देकर पिछले चार माह से यौनशोषण करने और फिर शादी से इनकार करने का आरोप लगाते हुए एक पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन में चांद सराय गांव निवासी रामचंद्र सहनी की पुत्री ने […]
वैशाली : महुआथाने के पहतपुर पकड़ी गांव में शादी का झांसा देकर पिछले चार माह से यौनशोषण करने और फिर शादी से इनकार करने का आरोप लगाते हुए एक पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
थाने को दिये आवेदन में चांद सराय गांव निवासी रामचंद्र सहनी की पुत्री ने अपने पड़ोसी रमेश सहनी के पुत्र रोशन कुमार पर आरोप लगाया है कि पिछले चार माह से शादी का प्रलोभन देकर रोशन कुमार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा है. बाद में जब वह शादी का दबाव बनाने लगी, तो वह पहले टाल-मटोल किया, अब शादी से इनकार कर रहा है.
लड़की ने आवेदन में कहा है कि जब वह अपने घरवाले को सारी जानकारी दी, तो पंचायती हुई. गांव में ही दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पंचों ने फरमान जारी किया कि दोनों शादी कर ले. उस वक्त लड़का पक्ष के लोग मान गये, फिर बाद में इनकार करने लगे. इधर, दो दिन पूर्व ही लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की वालों के घर पर आ कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है.यौन शोषण किये जाने एवं शादी से इनकार किये जाने की लिखित सूचना पीड़िता ने महुआ पुलिस को दी है.